Shafali Verma ने रचा इतिहास, 194 बॉल पर 200 रन जड़कर बना दिया महारिकॉर्ड

By Bhagirath Das

Published on:

Shafali Verma

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Shafali Verma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में धमाकेदार पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शेफाली ने सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया |

विस्तार

साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है। भारत और अफ्रीका के बीच सिर्फएक टेस्ट मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शुक्रवार 28 जून को अपने इंटरनेशनल करियर का पहला दोहरा शतक बनाया। यह तीनों फॉर्मेट में उनकी पहली शतकीय पारी रही।उन्होंने 197 बॉल पर 205 रन की पारी खेली।

Shafali Verma
मंधना और शेफाली मैच के दौरान

हालांकि, शेफाली ने अपनी डबल सेंचुरी 194 बॉल पर ही पूरी कर ली थी। यह विमेंस टेस्ट का सबसे तेज दोहरा शतक है। पिछला रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के नाम था। उन्होंने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 248 बॉल पर दोहरा शतक जड़ा था और 256 बॉल पर 210 रन बनाए थे। वहीं, स्मृति मंधाना ने भी 149 रन की शतकीय पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड डबल सेंचुरी पार्टनरशिप हुई।

Shafali Verma ने बैटिंग में मचाया धूम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेट शेफाली वर्मा ने लाल गेंद फॉर्मेट में इतिहास रच दिया। शेफाली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 205 रनों की दमदार पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में शेफाली वर्मा ने अपना पहला दोहरा शतक लगाया। इसके साथ ही उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए।

स्मृति मंधना ने भी खेली शतकीय पारी

Shafali Verma
स्मृति मंधना शतक के बाद

इस साझेदारी को डेलमी टकर ने मंधाना को 149 रन पर आउट कर तोड़ा। वहीं शेफाली टेस्ट में 150 से अधिक रन बनाने वाली भारत की चौथी खिलाड़ी बन गई। उनसे पहले मिताली राज, कामिनी और संध्या अग्रवाल ने यह कारनामा किया है।

मंधाना और शेफाली ने पहले विकेट लिए की सबसे बड़ी साझेदारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 312 गेंदों में 292 रन की पार्टनरशिप की। यह साझेदारी टेस्ट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। उनसे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान की किरन बलूच और साजिदा शाह के नाम था। उन्होंने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची में 241 रन की साझेदारी की थी। भारत के लिए यह किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही।

Shafali Verma
रिकॉर्ड साझेदारी के बाद दोनों ओपनर

भारत ने वनडे सीरीज में अफ्रीका को किया था क्लीन स्वीप

टेस्ट से पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज हुई। भारत ने अफ्रीका को 3-0 से हराया। इस सीरीज में भी कई रिकॉर्ड्स बने। स्मृति मंधाना ने लगातार दो मुकाबलों में शतकीय पारी खेली। वहीं, दूसरे वनडे में पहली बार एक मुकाबले में 4 महिला खिलाड़ियों ने शतक बनाए।

दोनों टीमो की प्लेयिंग 11

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, सैका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर|

साऊथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्टा, मारिज़ैन कप्प, मसाबाता क्लास, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुकुने|

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment