Sikandar Raza: सिकंदर रजा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने के मामले में रोहित शर्मा और मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ दिया है|
विस्तार
सिकंदर रजा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने के मामले में रोहित शर्मा और मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ दिया है| इसके साथ ही उन्होंने एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है| वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं|

इसके साथ ही उन्होंने एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है| वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं| दोनों खिलाड़ियों के नाम टी-20 क्रिकेट में क्रमशः 14-14 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने का कारनामा है| वहीं कल के मुकाबले के बाद रजा के नाम 15 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने का रिकॉर्ड हो गया है|
सूर्यकुमार यादव की कर ली बराबरी
सिकंदर रजा का ये टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 15वां ‘प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड’ है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है। सूर्या ने भी T20I में 15 “प्लेयर ऑफ द मैच” जीते हैं। सिकंदर रजा अब सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं। कोहली ने 16 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। कोहली T20I फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में रजा कोहली को भी आसानी से पीछे छोड़ सकते हैं। रजा जिम्बाब्वे के लिए भी सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार “प्लेयर ऑफ़ द मैच” खिलाडी
- विराट कोहली- 16 बार
- सूर्यकुमार यादव- 15 बार
- सिकंदर रजा- 15 बार
- वीरनदीप सिंह- 14 बार
- मोहम्मद नबी- 14 बार
- रोहित शर्मा- 14 बार
पहले टी-20 मुकाबले में रजा का प्रदर्शन
भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में सिकंदर रजा के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान पहले अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद में 17 रन की छोटी मगर मैच जिताऊ पारी खेली| वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई तो 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाकर अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिला दी|
दोनों टीमो की संभावित प्लेयिंग 11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रूव जुरैल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार|
ज़िम्बाब्वे: तदिवानाशे मारुमनी, मिल्टन शुम्बा, इनोसेंट कैया, वेस्ले माधेवेरे, सिकंदर रज़ा (सी), ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारावा, तेंडाई चतारा
इसे भी पढ़ें: