Skoda Kushaq and Slavia: विशेष कार बनाने वाली कंपनी स्कोडा अपने स्कोडा कुशाक और सेल्विया में क्रमश: 2.19 लाख तथा 94 हजार की कटोती करने की घोषणा करते हुए कहा है कि ये विशेष शूरुम में मूल्य सिमित समय के लिए है| इतने रूपये कम करने के बाद भी कंपनी गाड़ी के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया है|
Skoda Kushaq and Slavia हुई सस्ती
स्कोडा का इन गाडियों का कीमत कम करने का कारण यह कि स्कोडा एक बहुत ही बढ़िया कार निर्माता कंपनी है| इनके कार में सभी के साथ साफ्टी का भी ध्यान रखा जाता है, लेकिन इंडिया में इंडियन कंपनी जैसे महिंद्रा, टाटा तथा अन्य कंपनी की गाड़िया आपको बहुत ही कम कीमत पर मिल जाता है, वहीँ स्कोडा की कार थोरा महँगा आता है| इसलिए कंपनी इन 2 गाड़ियों में कीमत कम कर रही है, ताकि गाड़िया ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद सके|

स्कोडा ऑटो के ब्रांड निर्देशक पेट्र जेनबा ने कहा है कि हम भारत में लगभग 25 वर्षों से है, और हम हमारी गाड़ियों में नए नए फीचर्स के साथ साफ्टी पर भी ध्यान देंगे| हमने 2025 तक एक प्लान है, जिसमें हम SUV को लांच करेंगे, सभी ग्राहक तक पहुच बनाकर उन तक पहुचाने की कोशिश करेंगे|
कंपनी ने कहा कि गाड़ी की कीमत कम करने के बाद इनकी एक्स-शुरूम प्राइस 10.69 लाख रूपये से लेकर 18.69 लाख रूपये तक हो गई है| आपको बता फिर से बता दे कि स्लाविया में 36 हजार रूपये से लेकर 90 हजार रूपये कम की गई है| हालाँकि कंपनी ने इन गाड़ियों की कीमत को कम करने के बाद भी इंजन में कोई बदलाव नहीं किये है| इसमें वहीँ 1 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल वाला इंजन दिया गया है|
निष्कर्ष: स्कोडा ने अपनी दो गाड़िया कुशाक और स्लाविया की कीमतों में कमी है, ताकि कंपनी अपनी गाड़िया इंडिया में ज्यादा से जयादा कस्टमर तक पंहुचा सके|
Read Also: