SL-W vs BAN-W Asia Cup 2024: Match Preview, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड, प्लेयिंग 11

By Bhagirath Das

Published on:

SL-W vs BAN-W

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SL-W vs BAN-W Asia Cup 2024: महिला एशिया कप का चौथा मुकाबला आज श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा| आइये इस मैच से जुड़ी पॉइंट्स को देखतें हैं|

विस्तार

महिला एशिया कप का चौथा मुकाबला आज ग्रुप-बी के श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| यह महिला एशिया कप का चौथा मुकाबला आज 20 जुलाई को शाम 7:00 बजे से खेला जायेगा| चमारी अटापट्टू की अगुआई में श्रीलंका की टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज की महिलाओं के खिलाफ घरेलू मैदान पर सफेद गेंद की सीरीज खेली थी|

SL-W vs BAN-W
बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी फोटो: X बांग्लादेश क्रिकेट

हालांकि मेजबान टीम ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम किया था| लेकिन टी-20 सीरीज में टीम उसी लय को बरकरार नहीं रख सकी| जहाँ श्रीलंका की टीम ने सीरीज 2-1 से हार गई, लेकिन वे अपने पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़कर मौजूदा महिला एशिया कप में शानदार वापसी करना चाहेंगे|

दूसरी ओर बांग्लादेश की महिला टीम पहले भारत दौरे पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही थी| जहाँ भारत के स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा मात देते हुए, 5-0 के अंतर से सीरीज अपने नाम किया था| बांग्लादेश की टीम अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए पहले मैच में जीत की उम्मीद करेगी|

रंगिरी दांबुला, पिच रिपोर्ट

बात करें रंगिरी दांबुला के पिच की तो यह पिच एक बैलेंस्ड विकेट है, जहाँ बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को पिच से सामान मदद मिलती दिखाई देगी| रंगिरी दांबुला की एक धीमी पिच है, जहाँ स्पिनर्स को अच्छा मदद मिलती है, वही तेज गेंदबाज की भी शुरुआती ओवर में अच्छे विकेट निकाल सकते है|

इस पिच में बल्लेबाजी के लिए भी बहुत कुछ है, जहाँ बल्लेबाज अपने शॉर्ट्स बड़े आराम से खेलते नज़र आते है| टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है और एक बड़े स्कोर के तरफ देखना चाहेगी| इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत 145 और वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 126 है|

यह भी पढ़ें:

SL-W vs BAN-W, Head To Head

महिला एशिया कप टूर्नामेंट में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 17 मैच खेले जा चुके है| जहाँ श्रीलंका महिला की टीम का पलरा भारी है, उन्होंने 14 मैच जीते है, तो वही बांग्लादेश महिला टीम ने सिर्फ 3 मैच जितने में सफल रही है|

Total MatchesSri Lanka Women WinsBangladesh Women WinsNo Result
171430
SL-W vs BAN-W
श्रीलंका टीम के खिलाड़ी फोटो: श्रीलंका क्रिकेट

रंगिरी दांबुला के मौसम का हाल

रिपोर्ट्स के अनुसार 20 जुलाई, शनिवार को यहां असमान में थोड़े बादल छाएं रहेंगे इसके अलावा बारिश की 15 फीसदी तक संभावना है| यहां का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है| ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है|

दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग 11

बांग्लादेश महिला टीम:

मुर्शिदा खातून, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), दिलारा अख्तर, नाहिदा अख्तर, सुल्ताना खातून, रितु मोनी, राबिया खान, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर, फरिहा त्रिस्ना|

श्रीलंका महिला टीम:

चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), हसिनी परेरा, अमा कंचना, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, काव्या कविंदी|

दोनों टीमों का पूरा स्क्वाड

बांग्लादेश: निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, रुब्या हैदर, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, शोरिफा खातून, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर, जहांआरा आलम, रुमाना अहमद, सुल्ताना खातून, सबिकुन नाहर, इश्मा तंजीम|

श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, हासिनी परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, अमा कंचना, सचिनी निसानसाला, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड मेडल विजेता यहाँ देखें करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत… जानें किस देश ने कितनी बार जीती है क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी।
ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड मेडल विजेता यहाँ देखें करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत… जानें किस देश ने कितनी बार जीती है क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी।