SL W vs BAN W Pitch Report: दांबुला की पिच में स्पिन-तेज गेंदबाज किसको मिलेगी मदद? देखें यहाँ पिच रिपोर्ट

By Bhagirath Das

Published on:

BAN W vs MAL W Pitch Report

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SL W vs BAN W Pitch Report: महिला एशिया कप 2024 का चौथा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| ऐसे में सभी की नज़रे दांबुला के पिच पर है, बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगा ज्यादा मदद| चलिए देखतें है दांबुला की पिच रिपोर्ट|

विस्तार

महिला एशिया कप 2024 का चौथा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| चमारी अटापट्टू की अगुवाई में श्रीलंका की महिला टीम इस एशिया कप में भाग ले रही है| बात करें श्रीलंका के हालिया मैच की तो वे वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टी-20 और तीन वनडे सीरीज खेलकर आ रही है| जहाँ वेस्टइंडीज की महिला टीम ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में हराया था|

SL W vs BAN W Pitch Report
एशिया कप में शामिल हुए सभी कप्तान फोटो: ICC

दूसरी ओर बांग्लादेश की महिला टीम पहले भारत दौरे पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही थी| जहाँ भारत के स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा मात देते हुए, 5-0 के अंतर से सीरीज अपने नाम किया था| बांग्लादेश की टीम अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए पहले मैच में जीत की उम्मीद करेगी|

SL W vs BAN W Pitch Report: रंगिरी दांबुला

रंगिरी दांबुला की पिच एक संतुलित क्रिकेट सतह है| यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है और इस ग्राउंड पर काफी रन बनते भी हैं| रंगिरी दांबुला में स्पिनरों अच्छी खासी मदद मिलती है| तेज गेंदबाजों को इस पिच पर डेक में जोर से हिट करने और अपने कटर का सबसे अच्छा उपयोग करने से विकेट मिल सकती है|

टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है और एक बड़े स्कोर के तरफ देखना चाहेगी| इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 150 और वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 है|

यह भी पढ़ें:

SL W vs BAN W: हेड टू हेड मुकाबले

श्रीलंका और बांग्लादेश महिला टी-20 इंटरनेशनल में 14 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं| श्रीलंका महिला की टीम ने 9 मुकाबले जीते है, तो वही बांग्लादेश महिला टीम ने 5 मुकाबले अपने नाम किया है|

कुल मैचश्रीलंका महिला जीतीबांग्लादेश महिला जीतीकोई परिणाम नहीं
14950

Weather Report: रंगिरी दांबुला

रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 जुलाई, शनिवार शाम को असमान में थोड़े बादल छाएं रहेंगे इसके अलावा बारिश की 12 फीसदी तक संभावना है| यहां का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है| ऐसे में एक रोमांचक मुकाबले होने की पूरी उम्मीद है|

SL W vs BAN W: टीमों के स्क्वाड

बांग्लादेश स्क्वाड:

निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, रुब्या हैदर, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, शोरिफा खातून, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर, जहांआरा आलम, रुमाना अहमद, सुल्ताना खातून, सबिकुन नाहर, इश्मा तंजीम|

श्रीलंका स्क्वाड:

चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, हासिनी परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, अमा कंचना, सचिनी निसानसाला, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी|

यह भी पढ़ें

Bhagirath Das

Leave a Comment

करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत… कौन है, IAS पुजा खेडकर ? गगन नारंग बने भारत के पेरिस 2024 ओलंपिक दल के शेफ-डी-मिशन
करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत… कौन है, IAS पुजा खेडकर ? गगन नारंग बने भारत के पेरिस 2024 ओलंपिक दल के शेफ-डी-मिशन