SL-W vs MAL-W Asia Cup 2024: Match Preview, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड मुकाबले, प्लेयिंग 11

By Bhagirath Das

Published on:

SL-W vs MAL-W

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SL-W vs MAL-W Asia Cup 2024: महिला एशिया कप का 7वां मुकाबला 22 जुलाई को श्रीलंका महिला बनाम मलेशिया महिला टीम के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| श्रीलंका अपना पिछला मुकाबला बांग्लादेश से 7 विकेट से जीतकर आ रही है| और इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में जगहा पक्की करना चाहेगी|

विस्तार

महिला एशिया कप में दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में विपरीत शुरुआत की है, एक ओर श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया तो दूसरी और मलेशिया की टीम को थाईलैंड के हाथो 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था| श्रीलंका महिला की टीम विषमि गुणरत्ने के शानदार प्रदर्शन से पिछला मुकाबला जीती थी, उन्होंने बांग्लादेश की टीम को 7 विकेट से हराया था| वही प्रक्रिया इस मुकाबले में भी श्रीलंका टीम दोहराना चाहेगी| ओर सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी|

SL-W vs MAL-W
श्रीलंका महिला राम के खिलाड़ी फोटो: श्रीलंका क्रिकेट

वही दूसरी और मलेशिया अपना पहला मुकाबला थाईलैंड की टीम से हारकर आ रही है| टॉस जीतकर थाईलैंड महिला की टीम ने 20 ओवर में मलेशिया के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा था, थाईलैंड की ओर नन्नापत कोंचरोएनकै ने सबसे अधिक 40 रन बनाये थे| इस टोटल का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम 20 ओवर में 111 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा| इस प्रकार मलेशिया महिला टीम के लिए भी यह मैच करो या मरो वाली रहेगी|

रंगिरी दांबुला, पिच रिपोर्ट

बात करें दांबुला के पिच रिपोर्ट की तो यह एक संतुलित विकेट है| जहाँ बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी खासी मदद मिलती है| अब तक खेले गए चार मुकाबले में देखा गया है कि स्कोर का पीछा करने वाली टीम बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है| ऐतिहासिक रूप से, रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच धीमी प्रकृति की रही है, और ज्यादातर स्पिन गेंदबाजो को मदद मिलता है|

टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है और एक बड़े स्कोर के तरफ देखना चाहेगी| इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 150 और वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 है|

यह भी पढ़ें:

SL-W vs MAL-W: हेड टू हेड मुकाबले

दोनों टीमों के बीच अबतक कुल तीन मैच खेले जा चुके है, जिसमें श्रीलंका महिला की टीम ने मलेशिया को एकतरफा हराया है| ऐसे में क्या मलेशिया इस मुकाबले को जितकार इस लम्बे सूखे को समाप्त कर पाएगी|

खेले गए मैचश्रीलंका महिला द्वारा जीते गएमलेशिया महिला द्वारा जीते गएकोई परिणाम नहीं
3300

SL-W vs MAL-W: टॉप प्लेयर्स

वान जूलिया: भले ही मलेशिया महिला टीम ने मैच हार है लेकिन वान जूलिया एक तरफ से डटकर बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी| जहाँ वान जूलिया ने 53 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी| एक बार फिर इस खिलाड़ी पर नज़रे रहेगी|

SL-W vs MAL-W
मलेशिया महिला टीम के खिलाड़ी फोटो: मलेशिया क्रिकेट

उदेशिका प्रबोधनी: बायें हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज ने आखिरी बार अप्रैल-मई में टी-20 मैच खेला था| लेकिन उन्होंने एशिया कप के पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया| ओवर के मैच के पहले दो विकेट लेकर अपना दम दिखाया| उनकी गेंदबाजी में वो लेंग्थ नज़र आती है, अगर वह सटीकता का यह स्तर बनाए रखती हैं, तो वह एक और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं|

हर्षिता समरविक्रमा: शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने अपने पिछले चार टी-20 मैचों में शानदार शुरुआत की है| लेकिन उसे अभी तक वह लय प्राप्त नहीं हुआ है| बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था| इस मैच के दौरान इस प्लेयर्स पर सबकी नज़रे रहेगी|

SL-W vs MAL-W: पॉसिबल प्लेयिंग 11

श्रीलंका महिला टीम:

चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, इनोशी प्रियदर्शनी|

मलेशिया महिला टीम:

विनीफ्रेड दुराईसिंगम (कप्तान), जामाहिदया इंतान, आइना हामिज़ा हाशिम, आइना नजवा, एल्सा हंटर, वान जूलिया (विकेटकीपर), माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, अमालिन सोरफिना, आइसा एलीसा, धनुश्री मुहुनन, सुबिका मणिवन्नन|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

भारत को एशिया कप में लगा बड़ा झटका UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा दिया मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत… करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ
भारत को एशिया कप में लगा बड़ा झटका UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा दिया मशहूर ट्रैवलर और इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की हुई मौत… करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ