SL W vs MAL W Pitch Report: बल्लेबाज मरेंगे रन या गेंदबाज चटकायेंगे विकेट? यहाँ देखें पिच रिपोर्ट

By Bhagirath Das

Published on:

IND W vs SL W Pitch Report

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SL W vs MAL W Pitch Report: महिला एशिया कप 2024 का 7वां मुकाबला श्रीलंका और मलेशिया के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला के पिच पर खेला जायेगा| श्रीलंका इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगहा पक्की करना चाहेगी, दूसरी ओर मलेशिया अपनी पहली जीत को देखेगी| इस मैच में कैसा होगा दांबुला की पिच, चलिए देखते है|

विस्तार

महिला एशिया कप 2024 का 7वां मुकाबला श्रीलंका और मलेशिया के बीच सोमवार, 22 जुलाई को खेला जायेगा| ग्रुप-बी के दोनों टीमे अपने दुसरे मुकाबले के लिए पूरी तरह से भिड़ने के लिए तैयार है| टूर्नामेंट में खेले गए अपने पहले मैचों में दोनों टीमों के लिए चीजें काफी अलग थी| और इस मुकाबले में चीजे अलग होगी| श्रीलंका महिला की टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 7 विकेट से जीतकर आ रही है|

SL W vs MAL W Pitch Report
श्रीलंका महिला राम के खिलाड़ी फोटो: श्रीलंका क्रिकेट

साथ ही इस टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण के लिए अपनी नेट रन रेट को मजबूत करने के लिए लगातार दूसरी जीत हासिल करने को देखेगी| बात करें मलेशिया महिलाओं की तो उनके शुरुआती मैच इस तरह से हार की उम्मीद नहीं थी। वे थाईलैंड की महिला टीम से 22 रनों से हार गईं| इसलिए मलेशिया की टीम भी इस मैच में जोरदार कमबैक करने को देखेगी|

SL W vs MAL W: रंगिरी दांबुला पिच रिपोर्ट

बात करें दांबुला के पिच रिपोर्ट की तो यह एक संतुलित विकेट है| जहाँ इस पिच से बल्ले और गेंद दोनों को अच्छी खासी मदद मिलती है| अब तक खेले गए मुकाबले में देखा गया है कि स्कोर का पीछा करने वाली टीम मुकाबले को आसानी से जीत रही है| दंबुला ऐतिहासिक रूप से, रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच धीमी प्रकृति की रही है, और ज्यादातर स्पिन गेंदबाजो को मदद मिलता है|

SL W vs MAL W Pitch Report
मलेशिया महिला टीम के खिलाड़ी फोटो: मलेशिया क्रिकेट

दांबुला में अबतक खेले गये मैचों के कारण पिच धीमी हो गई है, जिस कारण स्पिनर्स गेम में आने लगे है| टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है और सामने वाली टीम को एक छोटे से स्कोर पर रोकने को देखेगी| इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 150 और वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 है|

यह भी पढ़ें:

SL W vs MAL W: हेड टू हेड मुकाबले

मैचश्रीलंका महिला ने जीतेमलेशिया महिला ने जीतेकोई परिणाम नहीं
3300

SL W vs MAL W: पॉसिबल प्लेयिंग 11

श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, इनोशी प्रियदर्शनी|

मलेशिया: विनीफ्रेड दुराईसिंगम (कप्तान), जामाहिदया इंतान, आइना हामिज़ा हाशिम, आइना नजवा, एल्सा हंटर, वान जूलिया (विकेटकीपर), माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, अमालिन सोरफिना, आइसा एलीसा, धनुश्री मुहुनन, सुबिका मणिवन्नन|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

Richa Ghosh की तूफानी पारी, 26 में जड़ा अर्धशतक भारत को एशिया कप में लगा बड़ा झटका मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्जा से शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ
Richa Ghosh की तूफानी पारी, 26 में जड़ा अर्धशतक भारत को एशिया कप में लगा बड़ा झटका मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्जा से शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ