SL W vs MAL W Pitch Report: महिला एशिया कप 2024 का 7वां मुकाबला श्रीलंका और मलेशिया के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला के पिच पर खेला जायेगा| श्रीलंका इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगहा पक्की करना चाहेगी, दूसरी ओर मलेशिया अपनी पहली जीत को देखेगी| इस मैच में कैसा होगा दांबुला की पिच, चलिए देखते है|
विस्तार
महिला एशिया कप 2024 का 7वां मुकाबला श्रीलंका और मलेशिया के बीच सोमवार, 22 जुलाई को खेला जायेगा| ग्रुप-बी के दोनों टीमे अपने दुसरे मुकाबले के लिए पूरी तरह से भिड़ने के लिए तैयार है| टूर्नामेंट में खेले गए अपने पहले मैचों में दोनों टीमों के लिए चीजें काफी अलग थी| और इस मुकाबले में चीजे अलग होगी| श्रीलंका महिला की टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 7 विकेट से जीतकर आ रही है|

साथ ही इस टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण के लिए अपनी नेट रन रेट को मजबूत करने के लिए लगातार दूसरी जीत हासिल करने को देखेगी| बात करें मलेशिया महिलाओं की तो उनके शुरुआती मैच इस तरह से हार की उम्मीद नहीं थी। वे थाईलैंड की महिला टीम से 22 रनों से हार गईं| इसलिए मलेशिया की टीम भी इस मैच में जोरदार कमबैक करने को देखेगी|
SL W vs MAL W: रंगिरी दांबुला पिच रिपोर्ट
बात करें दांबुला के पिच रिपोर्ट की तो यह एक संतुलित विकेट है| जहाँ इस पिच से बल्ले और गेंद दोनों को अच्छी खासी मदद मिलती है| अब तक खेले गए मुकाबले में देखा गया है कि स्कोर का पीछा करने वाली टीम मुकाबले को आसानी से जीत रही है| दंबुला ऐतिहासिक रूप से, रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच धीमी प्रकृति की रही है, और ज्यादातर स्पिन गेंदबाजो को मदद मिलता है|

दांबुला में अबतक खेले गये मैचों के कारण पिच धीमी हो गई है, जिस कारण स्पिनर्स गेम में आने लगे है| टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है और सामने वाली टीम को एक छोटे से स्कोर पर रोकने को देखेगी| इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 150 और वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 है|
यह भी पढ़ें:
SL W vs MAL W: हेड टू हेड मुकाबले
मैच | श्रीलंका महिला ने जीते | मलेशिया महिला ने जीते | कोई परिणाम नहीं |
---|---|---|---|
3 | 3 | 0 | 0 |
SL W vs MAL W: पॉसिबल प्लेयिंग 11
श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, इनोशी प्रियदर्शनी|
मलेशिया: विनीफ्रेड दुराईसिंगम (कप्तान), जामाहिदया इंतान, आइना हामिज़ा हाशिम, आइना नजवा, एल्सा हंटर, वान जूलिया (विकेटकीपर), माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, अमालिन सोरफिना, आइसा एलीसा, धनुश्री मुहुनन, सुबिका मणिवन्नन|
यह भी पढ़ें: