SL-W vs PAK-W Pitch Report: दुसरे सेमीफाइनल में कैसा होगा पिच और मौसम का हाल, बारिश डालेगी खलल?

By Bhagirath Das

Published on:

SL-W vs PAK-W Pitch Report

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SL-W vs PAK-W Pitch Report: दुसरे सेमीफाइनल में कैसा होगा पिच और मौसम का हाल, बारिश डालेगी खलल? Pitch Report: एशिया कप 2024 के दुसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और मेजबान श्रीलंका रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला के मैदान पर आमने सामने होगी| ऐसे में सबकी नज़रे दांबुला की पिच और यहाँ के मौसम पर होंगी| आइए जानते है कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल|

विस्तार

महिला एशिया कप 2024 की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी है| ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान और ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ये सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई| एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल 26 जुलाई, शाम 7:00 बजे से पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा| मेजबान टीम श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों ही टीमो ने अभी तक एक बार भी एशिया कप के ख़िताब को नहीं जीत सकी है, इसलिए दोनों ही टीम से बेस्ट प्रदर्शन करने की उम्मीद है|

SL-W vs PAK-W Pitch Report
श्रीलंका महिला टीम के खिलाड़ी फोटो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कड़ी टक्कर वाली मुकाबले देखने को मिले है| दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक कुल 19 मुक़ाबलों में पाकिस्तान ने 10 मैच जीते हैं जबकि आठ मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है| वहीं एक मुक़ाबला बेनतीजा रहा है| एशिया कप में पाकिस्तान का पलड़ा ज़्यादा भारी रहा है। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में श्रीलंका को चार में से तीन मुक़ाबलों में हराया है|

PAK-W vs SL-W Pitch Report: दांबुला पिच रिपोर्ट

बात करें रंगिरी दांबुला के पिच की तो यह काफी संतुलित पिच है| जहाँ बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी खासी मदद मिलती है| इस पिच पर एशिया कप के 12 मुकाबले खेले जा चुके है, जिस वजह से पिच बहुत धीमी हो चुकी है| और बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया है| एक बार फिर पिच से स्पिन गेंदबाजो को अच्छी-खासी मदद मिलती दिखाई दे सकती है|

इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 146 रन रहा है, दूसरी पारी का औसत स्कोर 118 है| टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी और एक बड़े स्कोर के तरफ देखेगी|

SL-W vs PAK-W: दांबुला के मौसम का हाल

Accuweather रिपोर्ट्स के अनुसार 26 जुलाई, शुक्रवार शाम को असमान में थोड़े बादल छाएं रहेंगे साथ ही तेज हवाएं चलेंगी इसके अलावा बारिश की 14 फीसदी तक संभावना है| यहां का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है| ऐसे में फेंस को एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने मिलेगा|

SL-W vs PAK-W: रंगिरी दांबुला वेन्यू रिपोर्ट

मैचों की संख्यापहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैचदूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैचपहली पारी का औसत स्कोरदूसरी पारी का औसत स्कोर
125713295
SL-W vs PAK-W Pitch Report
पाकिस्तान महिला टीम के खिलाड़ी फोटो: पाकिस्तान क्रिकेट

SL-W vs PAK-W: हेड टू हेड मैच

मैचश्रीलंका महिला द्वारा जीते गएपाकिस्तान महिला द्वारा जीते गएकोई परिणाम नहीं
198101

SL-W vs PAK-W: संभावित प्लेयिंग 11

श्रीलंका महिला टीम: विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया|

पाकिस्तान महिला टीम: गुल फ़िरोज़ा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), तुबा हसन, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, फातिमा सना, सैयदा अरूब शाह, नशरा संधू, सादिया इकबाल|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment