SL W vs THA W Pitch Report: दांबुला पिच की सटीक जानकारी के लिए यहाँ देखें पिच रिपोर्ट

By Bhagirath Das

Published on:

IND W vs SL W Pitch Report

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SL W vs THA W Pitch Report: महिला एशिया कप का 12वां मुकाबला श्रीलंका और थाईलैंड महिला टीम के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| मेजबान टीम इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में जगहा बनाना चाहेगी| ऐसे में एक बार फिर सबकी दांबुला की पिच पर होंगी|

SL W vs THA W: मैच प्रीव्यू

महिला एशिया कप 2024 का 12वां मुकाबला श्रीलंका और थाईलैंड महिला टीम के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा| श्रीलंका महिला की टीम ने अपने दोनों मुकाबले बांग्लादेश और मलेशिया के खिलाफ आसानी से जीतकर आ रही है| और अब वह सेमीफाइनल के बहुत करीब है, और इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में जगहा पक्की करना चाहेगी|

SL W vs THA W Pitch Report
श्रीलंका टीम के खिलाड़ी फोटो: श्रीलंका क्रिकेट

वही थाईलैंड महिला की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जहाँ उनका नेट रन रेट +0.098 है| थाईलैंड ने खेले दो मुकाबले में पहले मैच में जीत हाशिल किया और दुसरे में बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था| इस मैच से पहले बांग्लादेश की टीम मलेशिया से भिड़ेगी, जो मैच निर्णायक होगा| बांग्लादेश ने भी दो मैचों में एक जीत और एक हारी है|

यह भी पढ़ें:

SL W vs THA W Pitch Report: रंगिरी दांबुला पिच रिपोर्ट

दांबुला में खेले गए पिछले सभी मुकाबले कम स्कोरिंग वाले देखने को मिले है, और इस मैच में भी संभावना वही होगी| दंबुला की पिच पर अबतक 10 मुकाबले खेले जा चुके है, जिस कारण पिच बहुत धीमी हो चुकी है| और बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया है| अब पिच से स्पिन गेंदबाजो को अच्छी-खासी मदद मिल रही है|

जिस कारण बल्लेबाजो को स्पिन के विरुद्ध खेलना बहुत कठिन हो रहा है| टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है| दांबुला के इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 134 है| वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 116 है|

SL W vs THA W Pitch Report
थाईलैंड महिला टीम के खिलाड़ी फोटो: थाईलैंड क्रिकेट

SL W vs THA W: हेड टू हेड मुकाबले

दोनों टीमों ने अबतक चार मुकाबले खेले है, जिसमें श्रीलंका महिला ने तीन जीते है और थाईलैंड महिला ने एक मुकाबला अपने नाम किया है|

मैच खेले गएश्रीलंका महिला द्वारा जीते गएथाईलैंड महिला द्वारा जीते गएकोई परिणाम नहीं
4310

SL W vs THA W: पॉसिबल प्लेयिंग 11

श्रीलंका टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, इनोशी प्रियदर्शनी|

थाईलैंड टीम: नट्टाया बूचाथम, नन्नाफट चाइहान, सुवानन खियाओतो, नन्नापत कोनचारोएनकाई (विकेटकीपर), फन्निता माया, चानिदा सुथिरुआंग, रोसेनन कानोह, ओन्निचा कामचोम्फु, थिपचा पुथावोंग (कप्तान), सुलेपोर्न लाओमी, अपिसारा सुवानचोनराथी|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment