SL-W vs WI-W: 2nd टी-20 मैच Preview, Dream11 Team, पिच रिपोर्ट, Fantasy Tips, Possible Playing 11

By Bhagirath Das

Published on:

SL-W vs WI-W

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SL-W vs WI-W के बीच दूसरा टी-20 मैच 26 जून को महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हंबनटोटा के ग्राउंड में भारतीय समयानुसार 10:00 बजे से खेला जायेगा| श्रीलंका टीम पहले मैच को जीतकर आ रही है| आइए इस मैच के बारे में विस्तार से देखते है|

SL-W vs WI-W मैच विस्तार

SL-W vs WI-W के बीच दूसरा टी-20 मैच 26 जून को महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हंबनटोटा के ग्राउंड में भारतीय समयानुसार 10:00 बजे से खेला जायेगा| श्रीलंका टीम पहले मैच को जीतकर आ रही है, बात करें 1st टी-20 मैच की तो वेस्टइंडीज महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134/8 रन बनाये थे|

वेस्टइंडीज की टीम ने पॉवरप्ले में बिना विकेट खोये 34 रन बनाये थे, लेकिन फिर चमारी अथापत्थु के गेंद को ठीक से पढ़ नहीं पाया और विकेट गिरते चले गए| चमारी अथापत्थु ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 4 विकेट लिए| इसके साथ इनोशी प्रियदर्शनी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 3 विकेट निकले थे|

SL-W vs WI-W
श्रीलंका की महिला खिलाडी मैच जितने के बाद

134 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका महिला टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को जीत लिया| श्रीलंका टीम काफी अच्छी बल्लेबाजी की और मैच को जितने में कामयाब हाशिल किया| इस मैच की जीत के साथ श्रीलंका टीम ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाया|

SL-W vs WI-W Dream11 Team

SL-W vs WI-W
dream11 fantasy team SL-W vs WI-W

पिच रिपोर्ट

महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हंबनटोटा के ग्राउंड में टीम पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लेती है| और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हमेशा 150-160 के स्कोर तक पहुँचाना चाहता है| इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है| इस पिच से स्पिनर्स को बहुत ज्यादा हेल्प मिलती है| फ़ास्ट बॉलर के लिए भी इस पिच में मदद होती है, लेकिन पहली पारी के दौरान|

Fantasy Tips

महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हंबनटोटा के पिच पर आप ज्यादा से ज्यादा अल राउंडर जैसे चमारी अथापत्थु, हेले मैथ्यूज और कविशा दिलहारी जैसे खिलाडी को अपने टीम में कप्तान और वाईस कप्तान चुन सकते है|

उसके बाद आप श्रीलंका टीम के प्रॉपर बॉलर या वेस्टइंडीज के प्रॉपर बॉलर को जो पक्का 4 ओवर डालता हो उसे आप अपने टीम में रख सकते है बल्कि आप कप्तान, वाईस कप्तान भी बना सकते है| तीसरे नंबर पर आप बैट्समैन को अपने टीम पर जगहा दे सकते है|

Possible Playing 11

वेस्टइंडीज महिला: हेले मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफनी टेलर, शमीन कैम्पबेले (विकेट कीपर), चेडियन नेशन, आलियाह एलेने, चिनेल हेनरी, अफी फ्लेचर, जायदा जेम्स, कियाना जोसेफ, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कोनेल|

श्रीलंका महिला: चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेट कीपर), हसिनी परेरा, अमा कंचना, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, काव्या कविंदी|

इसे भी देखें

Bhagirath Das

Leave a Comment