भारतीय महिला क्रिकेट अपने घर में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे सीरीज खेल रही है, दुसरे मुकाबले में उपकप्तान स्मृति मंधना और कप्तान हरमनप्रीत कौर दोनों ने शतक जमाये| मंधना का यह लगातार दूसरा शतक है, इसके साथ ही मंधना ने कई ऐतेहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया|
Smriti Mandhana का शानदार शतक
स्मृति मंधना ने इस शतक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया उन्होंने यह शतक मात्र 103 गेंदों पर जड़ा| यह उनके करियर का 7वा शतक है| वही कप्तान हरमनप्रीत ने भी तुफानी पारी खेलकर अपना शतक पूरा किया| इसी के साथ भारत ने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट पर 325 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया|

स्मृति मंधना ने 136 रन बनाये, जिसमे उन्होंने 120 गेंद का सामना किया और 18 चौके और 2 छक्के जमाई| वही हरमनप्रीत कौर ने भी 103 रन नाबाद बनाये| दोनों ने मिलकर 171 रनों कि विशाल पार्टनरशिप बनाए|
मंधना ने सीरीज के दोनों परियों में शतक जमाया, और वह वनडे में लगातार दो शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी बन गई| साथ में उन्होंने सबसे ज्यादा शतक मारने वाली मिताली राज को पीछे छोड़ा| स्मृति मंधना ने इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड हाशिल किये|
कप्तान हरमनप्रीत ने भी जड़ा शतक
मुकाबले में स्मृति मंधना के आउट हो जाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने भी कुछ तुफानी अंदाज में अपने शतक को लगाया| हरमन ने 88 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की तुफानी पारी खेली| जिसमे उन्होंने 3 चक्के और 9 चौके जमाया| यह शतक उनके बल्ले से बहुत दिनों के बाद देखने को मिला| मंशाना और हरमन के बीच 171 रनों कि विशाल पार्टनरशिप हुई| जिससे भारत का एक बड़ा 325 रनों का टोटल किया|

मैच के बाद स्मृति मंधना का प्रेस कांफ्रेंस
विकेट पहले मैच की तरह नहीं था. इसलिए, शुरुआत में कुछ चीजें बदलनी पड़ीं| बॉल पिच में पड़ने के बाद रूककर आ रही थी, मैंने अंत तक रूककर अपने शॉट्स खेले फिर एक बार मेरे आखें गेंद पर ठीक से जम गया और मैंने फिर अपने शॉट्स खेले| जिसका मुझे पूरा फायदा मिला और मैं शतक लगाने में कामयाब हुई|18 गेंदों पर शून्य पर आउट होने की आदत और मुझे उस स्थिति से निपटना था| बाद में, जब हरमनप्रीत आई, तो उसने पहली गेंद से ही शानदार बल्लेबाजी की, जिससे मेरा काम आसान हो गया. वास्तव में खुश हूं कि हम 200 से अदिक की साझेदारी कर पाए और वह आखिरी ओवर में शतक बना सकी|
इसे भी देखें