Sourav Ganguly Birthday: दादा के नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड, थर-थर कांपे गेंदबाज, फिर तो गजब हो गया

By Bhagirath Das

Published on:

Sourav Ganguly Birthday

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Sourav Ganguly Birthday: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज(8 जुलाई) अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। हम सभी इन्हें ‘दादा’ के नाम से जानते हैं| आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं, इनके द्वारा किये गए कई बड़े-बड़े रिकार्ड्स|

Happy Birthday Sourav Ganguly

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली का आज 52वां जन्मदिन है। हम सभी इन्हें प्यार ‘दादा’ के नाम से जानते हैं| गांगुली को भारत के उन कप्तानों में गिना जाता है जिसने टीम इंडिया की तकदीर बदल दी। मगर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सौरव गांगुली को ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’, ‘ऑफ साइड के भगवान’, ‘बंगाल टाइगर’ जैसे अनेक नामों से भी जाना जाता है|

Sourav Ganguly Birthday
सौरव गांगुली( दादा ) फोटो: X

सौरव गांगुली ने अपने क्रिकेट के इतिहास में कई झंडे गाड़े हैं| इन्होंने अपने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में दो शतक भी जड़े हैं| वहीं अपनी कप्तानी में इन्होंने कई मुकाबले भारत की झोली में डाले है| देश के अलावा विदेश में भी इन्होंने ये कारनामा करके दिखाया है| वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह जैसे स्टार क्रिकेटर्स के करियर को बनाने में ‘दादा’ का अहम भूमिका रहा है| यहां तक कि एमएस धोनी ने भी गांगुली की कप्तानी में ही भारत के लिए अपना डेब्यू किया था|

नेटवेस्ट सीरीज कब्ज़ा कर भारत ने इंग्लिश का तोड़ा था घमंड

इतिहास के सबसे सफल कप्तान में से एक माने जाने वाले फैंस के चहेते सौरव गांगुली आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। गांगुली ने अपनी कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाला लॉर्ड्स पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए थे|

भारत की शुरुआत भी काफी खराब रही थी और टीम के पहले 5 विकेट 150 रन के अंदर गिर गए थे।युवा बल्लेबाज मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह ने भारतीय पारी को संभाला और इंग्लैंड की गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाना शुरू किए। कैफ और युवराज ने छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई।

कंगारुओं का तोड़ा था घमंड

मैच साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में गांगुली ने स्टीव को ‘दिन में तारे’ दिखा दिए थे| कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ टॉस के लिए समय से पहले आ गए| दादा थोड़ा लेट पहुंचे क्योंकि उनका ब्लेजर खो गया था|

जिसे खोजने में काफी टाइम लगा था| गांगुली टॉस के लिए देरी से पहुंचे तो उस दौरान स्टीव वॉ काफी गुस्साए हुए थे| भारतीय टीम ने उस टेस्ट मैच में फॉलोऑन खेलने के बावजूद जीत हासिल की थी| यादगार जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का विजय रथ रोक दिया और उस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 16 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी|

गांगुली का क्रिकेटर करियर

गांगुली ने अगस्त 1997 से जुलाई 2001 तक गांगुली के आंकड़े देखे जाएं तो इस बीच उन्होंने 6033 रन बनाए। एक अगस्त से लेकर एक जुलाई 1998 के बीच गांगुली ने कुल 41 मैच खेले और 1595 रन बनाए।

Here’s the table with the “Not Outs (नॉट आउट),” “Balls Faced (गेंदें),” “Years (वर्ष),” “Fours (चौके),” and “Sixes (छक्के)” columns removed:

Format (प्रारूप)Matches (मैच)Innings (परियां)Runs (रन)High Score (उच्चतम स्कोर)Average (औसत)Strike Rate (स्ट्राइक रेट)Hundreds (शतक)Fifties (अर्धशतक)
Test (टेस्ट)113188721223942.251.21635
ODI (एकदिवसीय)3113001136318341.073.72272
IPL (आईपीएल)595613499125.4106.807

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment