South Africa vs England टी-20 वर्ल्ड कप साऊथ अफ्रीका पहुंची सेमी-फाइनल में, 7 रन से हारा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड

By Bhagirath Das

Published on:

South Africa vs England

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Super 8 के ग्रुप 2 के मैच साऊथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला गया| जिसमे साऊथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रनों से हराया| और सेमी-फाइनल में अपनी जगहा पक्की की|

South Africa vs England मैच विस्तार

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का करने का फैसला लिया| बल्लेबाजी करने उतरी साऊथ अफ्रीका की टीम ने बहुत शानदार शुरुआत की| मैच के शुरू से ही क्विंटन डी कॉक ने इंग्लैंड के गेंदबाजो को आरे हाथो ले लिया| क्विंटन डी कॉक ने साऊथ अफ्रीका के तरफ से तुफानी बल्लेबाजी की और अपने टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुँचाया|

Quinton de Kock मैच के Hero

South Africa vs England
डी कॉक सेलिब्रेशन फिफ्टी

क्विंटन डी कॉक ने बल्लेबाजी करते हुए महज 38 गेंदों में 65 रनों की धुंआधार पारी खेली| जिसमे क्विंटन डी कॉक ने 4 चौके और 4 छक्के जड़े| क्विंटन डी कॉक ने जोफ्रा आर्चर के दुसरे ही ओवर में 21 रन निकले जिसमे उसने लगातार तीन छक्के मारे| वही रीज़ा हेंड्रिक्स ने एक बार फिर पारी की धीमी शुरुआत की उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया और 19 रन बनाके मोएन अली गेंद पर एक सिंपल सा केच हैरी ब्रूक को दे बैठे|

उसके बाद डेविड मिलर ने साऊथ अफ्रीका के पारी को संभाला और उन्होंने भी तुफानी पारी खेली| मिलर ने 28 गेंदों में 43 रन बनाये| जिसमे उसने 4 चौके और 2 छक्के जमाई| इसके बदोलत साऊथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 163 रनों पहाड़ खड़ा किया|

164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 156 रन ही बना पाती है और वह 7 रनों से मैच हार जाती है| हलाकि यह मैच बहुत ही ज्यादा रोमांचक था| क्युकि इंग्लैंड को 20वे ओवर में 14 रनों की जरुरत थी| वही 50 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैरी ब्रूक एनरिक नॉर्टजे के पहली गेंद पर मर्करम के हाथो केच आउट हो गये| जहा से इंग्लैंड की जितने की उम्मीद ख़तम हो गई|

साऊथ अफ्रीका के लिए टर्निंग पॉइंट

पारी की शुरुआत में इंग्लैंड के ओपनर को अच्छा स्टार्ट तो मिला| लेकिन पारी को लम्बा नहीं चला पाया| बटलर भी दवाब में अपने विकेट को केशव महाराज को गवां दिए| इसके बाद हैरी ब्रूक और लीविसटन के बीच 86 रनों की एक लम्बी साझेदारी हुई| इस समय में ऐसा लग रहा था कि मैच साऊथ अफ्रीका के हाथो से निकल रही थी| फिर रबादा ने लीविसटन को ट्रिस्टन स्टब्स के हाथो केच करा के आउट किया, यह विकेट साऊथ अफ्रीका के लिए मैच टर्निंग पॉइंट साबित हुआ|

South Africa vs England
South Africa vs England

इंग्लैंड को 20वे ओवर में 14 रनों की जरुरत थी| वही 50 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैरी ब्रूक एनरिक नॉर्टजे के पहली गेंद पर मर्करम के हाथो केच आउट हो गये| जहा से इंग्लैंड की जितने की उम्मीद ख़तम हो गई| और मैच इंग्लैंड के हाथो से निकल गया| फिर बल्लेबाजी के ल्लिये आये जोफरा आर्चर तब इंग्लैंड को 3 गेंदों में 9 रनों की जरुरत थी| स्ट्राइक साइड पर सैम करण ने एनरिक नॉर्टजे की तीसरे गेंद पर चौका जड़ा| लेकिन बाकि बचे 2 गेंद डॉट हो गई| जिससे इंग्लैंड 156 रन ही बना सकी और वह 7 रनों से मैच को हर गई| इसी के साथ साऊथ अफ्रीका सेमी फाइनल में अपनी जगहा पक्की कर लिया|

इसे भी देखें

  1. टी-20 वर्ल्डकप- सुपर-8 का छठा मुकाबला USA vs WI: दोनों मेजबान टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार आमने-सामने होंगे, हारने वाली टीम रेस से हो जाएगी बाहर
  2. Rishabh Pant ने एक झटके में तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट, एबी डीविलियेर्स,कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1

Bhagirath Das

Leave a Comment