South Africa vs Afghanistan: सेमीफाइनल में मिली हार के बाद फुट-फुट कर रोये अफगानी खिलाड़ी, इन 3 कारणों से हारा अफगानिस्थान

By Bhagirath Das

Published on:

South Africa

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

South Africa vs Afghanistan: आज टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। टीम 11.5 ओवर में ही 56 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही अफगानिस्थान का फाइनल में जाने का सपना यही से ख़तम हुआ| आइए इस मैच से जुड़ी सारी खबरों को विस्तार से देखतें है|

विस्तार

साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली टीम पहली टीम बन गई है।  इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री की है| अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की टीम महज 56 रनों पर ढेर हो गई।

South Africa
मैच हारने के बाद अफगानी खिलाडी: फोटो- ट्विटर पेज

अफगानिस्थान की ओर से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अजमतुल्लाह ओमरजई ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए। उनके अलावा एक भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट झटके। कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए।

इस छोटे टोटल का पीछा करने उतरी साऊथ अफ्रीका की टीम एक विकेट खोकर बड़ी आसानी से हाशिल कर लिया| टीम ने 8.5 ओवर में एक विकेट खोकर 60 रन बना लिए। हालांकि अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारूकी ने क्विंटन डिकॉक का विकेट तो जरूर जल्दी ले लिया लेकिन कप्तान ऐडन मॉर्कम और रीजा हेंडरिक्स ने 43 गेंद पर 55 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। इस जीत के साथ साऊथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची| और इस टी-20 वर्ल्ड कप में पहली टीम बनी जिसने फाइनल में क्वालीफाई किया|

South Africa “मैच के बाद राशिद ने कहा”

राशिद ने कहा की “एक टीम के तौर पर यह हमारे लिए बहुत मुश्किल था। हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, लेकिन परिस्थितियों ने हमें वह करने की अनुमति नहीं दी जो हम चाहते थे। टी-20 क्रिकेट ऐसा ही है| आपको सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए। मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि हमें इस टूर्नामेंट में अच्छी सफलता मिली क्योंकि तेज गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है|

South Africa
राशिद खान मैच के बाद इंटरव्यू

आपको अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है। मुझे लगता है कि हम मुजीब की चोट के कारण बदकिस्मत रहे, लेकिन हमारे तेज गेंदबाजों और यहां तक ​​कि नबी ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की। इससे स्पिनरों के तौर पर हमारा काम आसान हो गया। हमने इस टूर्नामेंट का लुत्फ उठाया। हम सेमीफाइनल खेलना और अफ्रीका जैसी शीर्ष टीम से हारना स्वीकार करेंगे। यह हमारे लिए सिर्फ शुरुआत है, हमारे पास किसी भी टीम को हराने का आत्मविश्वास और विश्वास है।

हमें बस अपनी प्रक्रिया को जारी रखने की जरूरत है। यह हमारे लिए सीखने का एक शानदार अनुभव रहा है। हम प्रतियोगिता से जो सीखते हैं, वह है आत्मविश्वास। हम जानते हैं कि हमारे पास कौशल है, यह सिर्फ कठिन परिस्थितियों, दबाव की स्थितियों को संभालने के बारे में है। कुछ काम करने की जरूरत है, खासकर मध्य क्रम में पारी को आगे बढ़ाने के लिए। जैसा कि मैंने कहा, हमारी टीम के लिए यह हमेशा सीखने वाली बात है और हमने अब तक अच्छे परिणाम हासिल किए हैं, लेकिन हम और अधिक कड़ी मेहनत करके वापसी करेंगे, खासकर बल्लेबाजी विभाग में।”

इन 3 कारणों से हारा अफगानिस्थान

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
  • अफगानिस्थान के दोनों ओपनर का फ्लॉप होना
  • बल्लेबाजों के बीच साझेदारी में नाकामयाब होना

    इसे भी पढ़ें:

    Bhagirath Das

    Leave a Comment