Sri Lanka vs India: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मुकबला टाई हो गया| श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी कर 230 रन का लक्ष्य दिया| जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया 230 रन बनाकर अलआउट हो गई| इसके बाद फेंस के मैन ने सवाल उठ रहे हैं कि Super Over क्यों नहीं हुआ|
विस्तार
भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार, 2 अगस्त को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया| दोनों टीमों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच का परिणाम टाई रहा| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 230 रन बनाए थे|

इसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया भी 230 रन के स्कोर पर ऑलआउट गई| इसी के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा टाई मैच खेलने के मामले में अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है| भारत का वनडे फॉर्मेट में यह 10वां टाई मैच था| अब भारत, वेस्टइंडीज के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं| दोनों टीमों के बीच मैच टाई पर खत्म होने के बाद भी इस मैच में सुपर ओवर द्वारा मैच नहीं खेले जाने पर फेंस बहुत परेसान हुए| ऐसे में आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों नहीं खेला गया सुपर ओवर मुकाबला|
क्यों नहीं खेला गया सुपर ओवर का मैच?
ICC के नियम के मुताबिक, सुपर ओवर का नियम वनडे की द्विपक्षीय सीरीज में लागू नहीं होता है| जबकि टी20 की द्विपक्षीय सीरीज में इसे लागु किया जा सकता है| वनडे में इसे सिर्फ बड़े टूर्नामेंट में ही लागु किया जा सकता है| जैसे कि, वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी या एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ही मैच टाई होने पर लागु किया जा सकता है|
इन बड़े मुकाबलों में एक-एक पॉइंट्स बहुत मायने रखते है जिक्से लिए यह नियम लागु किया जाता है| जैसे नॉकआउट या निर्णायक मुकाबलों में एक-एक पॉइंट बहुत कीमती होता है| इसलिए वहां इसकी उपयोगिता बढ़ जाती है| हलाकि ICC की प्लेइंग कंडीशन में इसका नियम बताया गया है|

पहली बार कब आया था सुपर ओवर?
सुपर ओवर का पहली बार इस्तेमाल 2008 में टी20 क्रिकेट में किया गया था| जिसे पहले टाई मैच के रिजल्ट के लिए इस्तेमाल के रूप में बाउल आउट नियम को रिप्लेस किया था| सुपर ओवर को 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक में निरुपित किया गया था, लेकिन इसकी कोई जरुरत नहीं हुई|
पहले इस नियम को सिर्फ फाइनल में पेश किया जाता था, लेकिन ICC ने साल 2017 में अपने नियमों में बड़े बदलाव किए और फाइनल के साथ-साथ नॉकआउट मैचों में भी सुपर ओवर को लागु करने का निर्णय किया| ऐसे में वनडे के किसी बड़े टूर्नामेंट के दौरान नॉकआउट मैच और फाइनल में ही सुपर ओवर खेले जाते हैं|
Sri Lanka vs India: 38 साल में पहली बार हुई ये कारनामा
आर. प्रेमदासा स्टेडियम के इतिहास में पहला वनडे मुकाबला टाई मैच हुआ| इस मैदान पर पहला वनडे मैच पांच अप्रैल 1986 को खेला गया था| तब से अब तक यानी 2024 तक तकरीबन 38 साल के इतिहास में इस मैदान पर एक भी वनडे मैच टाई नहीं हुआ था| इस बीच आर. प्रेमदासा मैदान पर कुल 149 मैच खेले जा चुके थे| 150वां मैच आखिरकार टाई हो गया और इतिहास बन गया|
यह भी पढ़ें: