Sri Lanka vs India 1st T20I: Match Preview, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड मुकाबले, प्लेयिंग 11

By Bhagirath Das

Published on:

Sri Lanka vs India

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Sri Lanka vs India 1st T20I: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होने जा रहा है| जहाँ भारत और श्रीलंका के तीन टी20 और तीन वनडे सीरीज खेलेगी| ऐसे में इस मैच से पहले जुड़ी सभी प्रकार के पॉइंट्स में एक बार नज़र डालते है|

Sri Lanka vs India: मैच प्रीव्यू

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 से शुरू होगा| टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौपी गई है| और गौतम गंभीर के बतौर हेड कोच भारतीय टीम पहली सीरीज खेलने उतरेगी| BCCI ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गंभीर को पिछले महीने टीम इंडिया के हेड कोच और मेंटर के रूप में चयन हुआ था|

Sri Lanka vs India
सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते

भारतीय टीम में कई अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई है| जिसमें बहुत दिनों बाद रिषभ पंत की कार दुर्घटना के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी करते नज़र आयेंगे| वही शिवम दुबे और रियान पराग को मौका मिला है| टी20 सीरीज के समाप्त होने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे भी खेलेगी| जिसके कप्तानी रोहित शर्मा को दी गई है|

Sri Lanka vs India: पल्लेकेले पिच रिपोर्ट

बात करें पल्लेकेले की पिच रिपोर्ट की तो यहाँ शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलते हुए नजर आ सकती है| पल्लेकेले में नई गेंद गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुई है| हालांकि गेंद जैसे-जैसे पुरानी होगी बल्लेबाजी करना उतना ही आसान होता जायेगा| गेंद पुरानी होने के बाद बल्लेबाज जमकर रन बरसाते हुए नजर आ सकते हैं|

टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए नजर आ सकते हैं| और सामने वाले टीम को एक छोटे से टोटल में समेटना चाहेगी| पल्लेकेले के ग्राउंड का औसत स्कोर 170-180 के बीच में रहा है|

Sri Lanka vs India
टीम इंडिया के खिलाडी फोटो: BCCI

Sri Lanka vs India: पल्लेकेले वेन्यू रिकॉर्ड

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलरा भारी रहा है| पल्लेकेले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मैच जीते है, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 9 मुकाबले जीती है| दो मुकाबले बेनतीजा रहा है|

वेन्यू कुल मैचपहले बल्लेबाजी वाली टीम ने जीतादूसरी बल्लेबाजी वाली टीम ने जीताबेनतीजा
पल्लेकेले231292

Sri Lanka vs India: हेड टू हेड मुकाबले

दोनों टीमो के बीच अबतक टी20 इंटरनेशनल में 29 बार आमने-सामने हुई है| जिसमें भारतीय टीम का पलरा काफी भारी है| भारत ने 19 मुकाबले को भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं| वहीं सिर्फ 9 ही मैच श्रीलंका ने जीत सकी है| एक मैच का कोई परिणाम नहीं आ सका है|

कुल मैचभारत जीताश्रीलंका जीताकोई परिणाम नहीं
291992

Sri Lanka vs India: पल्लेकेले मौसम का हाल

रिपोर्ट के अनुसार 27 जुल्यु को पल्लेकेले में बदल छाये रहने की संभावना है| मौसम में नमी रहेगी और तेज गरज के साथ कुछ जगहों में बारिश के असार है| बारिश की संभावना 90 फीसदी है, साथ में तेज हवाई 15 km/h के रफ़्तार से चलेंगी| Accuweather रिपोर्ट के अनुसार पल्लेकेले में 27 जुलाई को 99 फीसदी असमान में बादल छाये रहने की संभावना है|

Sri Lanka vs India: दोनों टीमों के स्क्वाड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह|

श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान) पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने किया संन्यास का ऐलान Virat Kohli Top 7 Luxury Cars बजट में बिहार को क्या-क्या मिला?
श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने किया संन्यास का ऐलान Virat Kohli Top 7 Luxury Cars बजट में बिहार को क्या-क्या मिला?