SSC CPO Admit Card Download 2024: SSC CPO SI Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination, 2024 To Be Held From 27/06/2024 To 29/06/2024 Admit Card / Status 2024|
फाइनली काफी लम्बे समय के बाद एसएससी सीपीओ ने सब इंस्पेक्टर डेल्ही police और सेंट्रल आर्म्ड फ़ोर्स एक्साम के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है, आज यानी की 17 जून से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है
Staff Selection Commission (SSC0 ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2024 में सब-इंस्पेक्टर के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है, जो 27/06/2024 से 29/06/2024 तक आयोजित किया जाएगा। रिक्तियों के साथ नामांकित उम्मीदवार SSC CPO SI पेपर 1 परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं / स्थिति की जाँच कर सकते हैं। भर्ती पात्रता, पाठ्यक्रम, परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर, फॉर्म की स्थिति के लिए अधिसूचना पढ़ें।…
Admit Card Download date
- Exam Date- 27-29 June 2024
- Status Admit Card Available: 17/06/2024 (Region By)
SSC CPO Si Exam Conduct By
- Staff Selection Commission SSC Central Region CR, NR, MPR, WR, KKR & Other Region Are Conducted the Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination, 2024.
Eligibility To Download SSC SPO Exam Admit Card 2024
SSC CPO Si Exam / एडमिट कार्ड के लिए प्रवेश / दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2024 में SI के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार, जो 27/06/2024 से 29/06/2024 तक आयोजित किए जाएंगे, सीबीटी परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और अप्लाई को जाच कर सकते है|
How to Download SSC CPO SI Paper 1 Exam Admit Card / Status 2024
- First Method to Download SSC CPO SI 2024 Exam Call Letter: ये मेथड सिर्फ उन्ही लोगो के लिए है जिसने online आवेदन किये है, first मेथड में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी के पास आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि होना आवश्यक है। पोर्टल पर ये दोनों चीजें दर्ज करने के बाद आपको सर्च करना होगा, आपको आपकी जानकारी दिखने लगेगी और आप SSC CPO SI CBT परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
- Second and most popular method to Download SSC CPO SI Paper 1 Exam 2024 CR, NR, MPR, WR, Other Region: एडमिट कार्ड। एसएससी वेबसाइट पर इस तरीके से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना अगर आप अपना रोल नुम्बर नहीं जानते है याफिर किसी कारण वस् आपका रोल नंबर खो गया है तो इस मेथड के जरिये अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड आकर सकते है |। इस तरीके में अभ्यर्थी को अपने नाम के पहले चार अक्षर और अपने पिता के नाम के पहले चार अक्षर के साथ-साथ अपनी जन्मतिथि डालकर पोर्टल पर सर्च करना होगा। उसके बाद अभ्यर्थी की जानकारी पोर्टल पर दिखने लगेगी, वहीं से अभ्यर्थी एसएससी सीपीओ एसआई सीबीटी परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Note:
परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एडमिट कार्ड/स्टेटस डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। उससे पहले, उम्मीदवार को केवल उनकी स्थिति दिखाई जाएगी, जिसमें उम्मीदवार को कुछ जानकारी मिलेगी जैसे: परीक्षा की तारीख, क्या आवेदन स्वीकार किया गया है या रद्द किया गया है, परीक्षा का शहर कौन सा है और अन्य जानकारी।
आप सरकारी रिसल्ट.com की वेबसाइट में जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है या फिर आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट में जाकर भी डाउनलोड आकर सकते है, या रहे की आपके पार सिर्फ 4 दिन का समय है एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए|