Super 8 में पहुंची ये टीमे, कोई किसी से कम नहीं, Group ‘A’ और Group ‘B’ में कौन-कौन !

By Bhagirath Das

Updated on:

Super 8

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

लीग मैच के सभी मैच लगभग समाप्त होने को है| और वही बाकि के 11 टीमो की विदाई भी हो चुकी है| Super 8 में पहुंचे सभी टीमे अपने दम पर मैच को जीतना जानती है|

Super 8

Group ‘A‘ और Group ‘B’ की टीमे

Group ‘A’Group ‘B’
भारत USA
अफगानिस्थान साऊथ अफ्रीका
ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज
बांग्लादेश इंग्लैंड
Super 8

Super 8 के मुकाबले

Super 8 का पहला मैच इंडिया और अफगानिस्थान के बीच 20 जून को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जायेगा| हलाकि Super 8 के बाकि बचे मैच वेस्टइंडीज में खेला जायेगा, जहाँ बारिश से मैचों के रद्द होने के चान्स कम होंगे|

20 जून 2024

6:00 AMइंग्लैंड vs वेस्टइंडीज8:00 PMइंडिया vs अफगानिस्थान

21 जून 2024

6:00 AMऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश 8:00 PMइंग्लैंड vs साऊथ अफ्रीका

22 जून 2024

6:00 AMUSA vs वेस्टइंडीज8:00 PMइंडिया vs बांग्लादेश

23 जून 2024

6:00 AMअफगानिस्थान vs ऑस्ट्रेलिया8:00 PMUSA vs इंग्लैंड

24 जून 2024

6:00 AMवेस्टइंडीज vs साऊथ अफ्रीका 8:00 PMऑस्ट्रेलिया vs इंडिया

25 जून 2024

6:00 AMअफगानिस्थान vs बांग्लादेश
Super 8

इसे भी देखे

कौन बनेगा ICC T-20 World Cup 2024 का विजेता ?

Super 8 क्वालीफाई करने वाली सभी टीमे एक से बढकर एक है| बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो वे हमेशा से वर्ल्ड चैंपियन टीम रही है, जो इस साल भी जीत की दावेदारी पेश करेगी| भारतीय टीम पे भी नजरे रहेगी भारत पिछले साल सेमी फाइनल में हरी थी तो इस साल वर्ल्ड कप जीतकर और एक रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेगी|

वेस्टइंडीज टीम भी इस वर्ल्ड कप में कुछ अलग लय में नजर आई है, बात करें पूरी टीम की तो वेस्टइंडीज के पास भी कई वर्ल्ड चैंपियन खिलाडी है, जो इस वर्ल्ड कप के प्रमुख मैचों में अपनी अलग सी पहचान छोड़ सकती है, और इस टी-20 वर्ल्ड कप को जीत सकती है| इस साल USA टीम पे काफी नजरे रहेगी क्युकि USA इस साल का होस्टिंग देश है तो वर्ल्ड कप जितने कि दावेदारी USA भी पेश कर सकती है|

Bhagirath Das

Leave a Comment