Suryakumar Yadav Catch: सूर्या को मिला सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार, जिस केच ने दिलाई भारत को ख़िताब

By Bhagirath Das

Published on:

Suryakumar Yadav Catch

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Suryakumar Yadav Catch: वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव के कैच ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा है। उन्होंने डेविड मिलर का कैच पकड़ा। इसमें अगर थोड़ी भी चूक होती तो गेंद बाउंड्री लाइन को पार कर जाता और दक्षिण अफ्रीका को छह रन मिलते।

विस्तार

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतकर भारत ने 11 साल के इंतजार को खत्म कर दिया। साल 2013 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। हालांकि, इससे बाद से ही भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया। शनिवार को बारबाडोस में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया।

suryakumar yadav catch
ट्राफी के साथ सूर्या और उसकी पत्नी

इस जीत में विराट कोहली और अक्षर की बल्लेबाजी के साथ जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी का अहम योगदान था। इस जीत में सूर्यकुमार यादव के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है। भले ही वह बल्ले से अपना दम न दिखा पाए हो, लेकिन उनकी एक कैच ने दक्षिण अफ्रीका को दबाव में डाल दिया। सूर्यकुमार के इस कैच को मैच का टर्निंग प्वाइंट भी कहा जा सकता है। उन्हें इस कैच के लिए टीम मैनेजमेंट की तरफ से बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का मेडल दिया गया।

Suryakumar Yadav Catch of the match

साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। क्रीज पर डेविड मिलर मौजूद थे और हार्दिक पंड्या की गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर छक्का लगाने की कोशिश की। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक बेहद यादगार कैच लिया| इसमें अगर थोड़ी भी चूक होती तो गेंद बाउंड्री लाइन को पार कर जाता और दक्षिण अफ्रीका को छह रन मिलते। यह कुछ ऐसा था जिसने मैच के नतीजे को पलट दिया।

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप मैच के बाद फील्डर ऑफ द मैच का मेडल देते हैं। मेडल देने से पहले फील्डिंग कोच हमेशा तीन-चार खिलाड़ियों का नाम लेते हैं। ये वो खिलाड़ी होते हैं, जिन्होंने मैच में अच्छी फील्डिंग करते हैं। लेकिन फाइनल मुकाबले के बाद फील्डर ऑफ द मैच की दावेदारी में सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं था। ऐसा कहा जा सकता है कि वह फील्डर ऑफ द मैच का मेडल निर्विरोध जीते। इससे मालूम चलता है कि उनका कैच फाइनल मुकाबले के लिए कितना महत्वपूर्ण था। सूर्यकुमार यादव को यह मेडल बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहनाया।

द.अफ्रीका का फिर टुटा सपना

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 176 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली। उनके अलावा अक्सर पटेल ने भी बल्ले से शानदार योगदान दिया। उन्होंने 47 रन की पारी खेली। 177 रन के स्कोर का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका के लिए क्लासेन ने ५२ रन की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment