Suryakumar Yadav: बतौर कप्तान श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्या ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम इंडिया इस सीरीज में जीत के साथ शानदार आगाज किया| सूर्यकुमार को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया|
विस्तार
भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का आगाज बहुत ही शानदार रहा| वर्ल्ड के बाद चुने गये हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर और टी-20 के कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव के साथ भारतीय टीम के लिए एक नए युग की शुरुआत हुई है| सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गये पहले टी-20 मैच में शानदार बल्लेबाजी किया| बल्कि खुद को कप्तान के तौर पर भी साबित कर दिखाया|

सूर्यकुमार यादव ने खेले गये पहले मुकाबले में 26 गेंदों में 8 चौके-2 छक्के ठोक 233.08 के स्ट्राइक रेट से 58 रनों की तुफानी पारी खेली, जिससे टीम इंडिया ने 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया| इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम सिर्फ 170 रनों पर ढेड़ हो गई| सूर्या को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया|
Suryakumar Yadav के नाम शामिल हुआ ये कारनामा
दरअसल, भारतीय टीम के वप्तन सूर्यकुमार कुमार यादव को भारत-श्रीलंका के पहले टी20 मैच में 58 रन की पारी खेलने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया| यह मैच जितने के बाद सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता| इस दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर लिया है|
सूर्या ने 69 मैच खेलते हुए 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता, जबकि विराट कोहली ने 125 टी20 मैच खेलते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया था| विराट कोहली टी-20 से संन्यास भी ले चुके हैं| ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सूर्या किसी न किसी मैच में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर ही लेगा|
T20I में सबसे ज्यादा POTM अवार्ड पाने वाले खिलाड़ी
- 16 बार – सूर्यकुमार यादव (69 मैच)
- 16 बार – विराट कोहली (125 मैच)
- 15 बार – सिकंदर रजा (91 मैच)
- 15 बार – अलेक्जेंडर रजा (91 मैच)
- 14 बार – मोहम्मद नबी (129 मैच)
- 14 बार – रोहित शर्मा (159 मैच)
- 14 बार- वीरानदीप सिंह (78 मैच)
सीरीज में भारत 1-0 से आगे
214 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान श्रीलंका टीम की शुरुआत बहुत शानदार रही| पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने टीम के लिए 84 रनों की शुरुआती साझेदारी किया| इस साझेदारी को अर्शदीप सिंह ने थोड़ा उन्होंने मेंडिस को आउट किया| लेकिन दूसरे छोर से निसांका लगातार बड़े शॉट खेल रहे थे| उन्होंने 48 गेंद पर 79 रन बनाए| इस मैच को जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है|
यह भी पढ़ें: