Suryakumar Yadav: टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम में अगले टी-20 फॉर्मेट के कप्तान की चर्चा तेज हो गई है| अटकले सुनने में आ रही है कि सूर्यकुमार यादव अगले भारतीय टी-20 टीम के कप्तान बनेंगे| हार्दिक पांड्या के नाम पर भी चर्चा की गई लेकिन उनकी फिटनेस पर काफी सवाल हो रहा है|
विस्तार
टी-20 वर्ल्ड कप जितने के बाद रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है| इसी के साथ भारतीय टीम के अगले टीम के कप्तान को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है| ऐसे में भारत के दो खिलाड़ी अभी रेस में चल रहे है, सूर्या और हार्दिक| रिपोर्ट्स के अनुसार हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के नाम को प्राथमिकता दी है| पहले भी यह दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी कर चुके हैं|

आपको बता दे कि भारत और श्रीलंका के बीच अगले 27 जुलाई से 3 मैचों की टी-20 सीरीज और 3 वनडे सीरीज खेला जाना है| जहाँ रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाडी के टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद हमें जल्द ही टीम इंडिया का नया कप्तान और नयी भरतीय टीम मिलने वाली है|
गौतम गंभीर की पहली प्राथमिकता
रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर ने बताया कि वनडे और टेस्ट के कप्तान रोहित शर्मा ही बने रहेंगे| और बताया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव श्रीलंका दौरे के साथ-साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2026 तक भारतीय टीम के कप्तान रहेंगे| आपको बतादे कि पंड्या भी इस रेस में है लेकिन उनका फिटनेस बहुत बड़ी बाधा बन रही है|
सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान
सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं, इसमें कोई शक नहीं| इसके अलावा सूर्या टीम इंडिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी भी कर चुके हैं| सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें से भारत को 5 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है| जिसमें सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 71.42 फीसदी रहा है|
हार्दिक पंड्या बतौर कप्तान
हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने अबतक कुल 16 मैच खेले है, जिसमें भारत ने 10 मुकाबले जीते है तो वही 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, और एक मैच टाईड रहा है| हलाकि पंड्या IPL में गुजरात टाइटन्स कप्तान रह चुके है, साल 2022 में पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स की टीम ने पहली IPL टाइटल अपने नाम किया था|
यह भी पढ़ें: