T20 World Cup Final: फाइनल में कोहली के बल्ले से बरशेंगे रन, पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान

By Bhagirath Das

Published on:

T20 World Cup Final

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

T20 World Cup Final: आज भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जायेगा| इस मैच में कौन सा खिलाड़ी अपनी टीम को चैंपियन बनाएगा और अपने देश के लिए हीरो बनेगा। इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं|

T20 World Cup Final

आज भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जायेगा| इस मैच में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 क्रिकेट का नया चैंपियन बनने की जंग होगी। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं। भारत और साउथ अफ्रीका में कौन नया चैंपियन बनेगा? मैच से पहले ही इस सवाल पर कयासबाजियों का दौर शुरू हो चुका है।

T20 World Cup Final
विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में भारत को अच्छी शुरुआत की दरकार होगी। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ही पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। हिटमैन इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 57 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, कोहली एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। वह सिर्फ नौ रन बना सके। हालांकि, कप्तान और कोच ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद भरोसा जताया कि कोहली का बल्ला गरजेगा और वह उपयोगी पारी खेलने में कामयाब होंगे।

कैफ ने कहा- हीरो बनने का मौका

विराट कोहली को यह याद रखना होगा कि 2011 विश्व कप में भी धोनी का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन फाइनल में उन्होंने फॉर्म हासिल कर ली थी। छोटा सुझाव: वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है, वह योग्यता के आधार पर गेंद खेल सकता है और किसी भी गेंदबाजी आक्रमण पर हावी हो सकता है।

मोंटी पनेसर ने कहा- विराट जरेंगे शतक

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने दावा किया है कि विराट कोहली बड़े मैच का खिलाड़ी है। फाइनल मैच में विराट कोहली का बल्ला चलेगा। विराट इस बड़े मैच में टीम इंडिया के लिए शतक जड़ेंगे और अपनी ओर उठ रहे तमाम सवालों का इस पारी से जवाब देंगे। वहीं, भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में शानदार रहा है। भारत जिस लय के साथ खेल रहा है वह चैंपियन बनेगा।

T20 World Cup Final
इंडियन ओपनर

विराट कोहली का हालिया फॉर्म

विराट कोहली का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन अब तक बहुत ख़राब रहा है। विराट कोहली ने अब तक टूर्नामेंट के 7 मैच में केवल 75 रन ही बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी महज 100 का ही रहा है। विराट का सर्वाधिक स्कोर 37 रन का है। इस पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली ने केवल 2 चौका और 5 छक्का लगाया है। वहीं 2 बार विराट कोहली बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा चुके हैं। उनकी ओपनिंग बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। लेकिन फाइनल मुकाबले के दौरान कोहली पर टीम की उम्मीदे काफी है|

यहं भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने भी विराट कोहली के फॉर्म को न देखते हुए बोले कि वो एक बड़े खिलाडी है तो उसके लिए ये हालिया फॉर्म कोई दिक्कत की बात नहीं है| विराट प्रेशर सिचुएशन में परफॉरमेंस करना जानते है, और मुझे पूरा भरोषा है कि वो फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे|

भारत-द.अफ्रीका हेड टू हेड

टी-20 क्रिकेट में भारत का दक्षिण अफ्रीका पर पलड़ा भारी है। दोनों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारत को 14 और प्रोटियाज को 11 में जीत मिली है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है। टी20 विश्व कप में भी भारत का दक्षिण अफ्रीका पर दबदबा है। दोनों टीमें छह बार भिड़ी हैं जिनमें चार मैच भारत ने जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका को दो मैचों में जीत मिली है। ऐसे में भारत खिताबी मैच में जीत का प्रबल दावेदार हैं।

दोनों टीमो की संभावित प्लेयिंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

साऊथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment