T20 World Cup Super 8 Team: 20 जून को भारत बनाम अफगानिस्थान, शेड्यूल, टीम लिस्ट, वेन्यू, स्टेडियम, डेट और टाइम

By Bhagirath Das

Updated on:

T20 World Cup Super 8

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

T20 World Cup Super 8 इस टी-20 वर्ल्ड के सभी लीग मैच समाप्त हो चुके है, और super 8 कि सभी टीमे भी मिल चुकी है| सभी टीमो को दो ग्रुप में रखा गया है ग्रुप-1 और ग्रुप-2| दोनों ग्रुप में 4 टीमे है| यानि टोटल 8 टीमे सेमी फाइनल के लिए फाइट करेगी|

ग्रुप-1 में इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्थान और बांग्लादेश शामिल है|

वही ग्रुप-2 में USA के अलावा वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और साऊथ अफ्रीका है|

ट-20 वर्ल्ड के super 8 के मुकाबले 19 जने से खेले जायेंगे| और ये सरे मैच वेस्टइंडीज की धरती पर होंगे| आपको बता दे कि super 8 में पहुँचने वाली आखिरी टीम बांग्लादेश थी, उसने नेपाल को 21 रनों से हराकर super 8 में प्रवेश किया|

टी-20 वर्ल्ड कप super 8 टीम में से 4 टीमे खेलेंगे Semi-Final

T20 World Cup Super 8
All टी-20 WC टीम कप्तान

दरअसल दोनों ग्रुप से दो-दो टीमे सेमी फाइनल में जाएगी बाकि टीमो का सफ़र यही super 8 में ही समाप्त हो जायेगा| टीमो को super 8 में 3-3 मैच खेलने है और सेमी फाइनल में पहुँचने के लिए 2 मैच जितने होंगे| सेमी फाइनल का मैच नॉकआउट रहेगा यहाँ हारने वाली टीम सीधे घर के लिए रवाना होगी| और सेमी फाइनल में जीती हुई टीम 29 जून को बारबाडोस फाइनल के लिए जाएगी|

T20 World Cup Super 8

T20 World Cup Super 8
super 8 टीम लिस्ट
ग्रुप-1ग्रुप-2
भारतसंयुक्त राज्य अमेरिका
ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड
अफगानिस्तानवेस्टइंडीज
बांग्लादेशदक्षिण अफ्रीका
super 8 टीम
इसे भी देखे

Schedule

TeamDate Venue
USA vs साऊथ अफ्रीका 19 जून सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम,एंटीगुआ
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज
अफगानिस्तान vs भारत
20 जून  सेंट लुसिया
बारबाडोस
ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश
इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका
21 जून सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम,एंटीगुआ
सेंट लुसिया
USA vs वेस्टइंडीज
 भारत vs बांग्लादेश
22 जून बारबाडोस
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम,एंटीगुआ
अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया
अमेरिका vs इंग्लैंड
23 जून किंग्स टाउन
 बारबाडोस
 वेस्टइंडीज vs साउथ अफ्रीका
ऑस्ट्रेलिया vs भारत
24 जून सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम,एंटीगुआ
 सेंट लुसिया
अफगानिस्तान vs बांग्लादेश25 जून किंग्स टाउन
List

Bhagirath Das

Leave a Comment