Team India: टी-20 वर्ल्ड कप जितने के बाद रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है| जिसके बाद भारतीय फेंस के मन में टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान को लेकर बड़ी चर्चा चल रही है| इसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने चार दावेदारों के नाम दिए है|
विस्तार
कौन बनेगा टीम इंडिया का अगला कप्तान, ये सवाल तमाम भारतीय फैंस के मन में चल रहा है इसकी साफ वजह है टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा का संन्यास का ऐलान कर देना| जिसके बाद से ही टीम इंडिया के अगले टी-20 फॉर्मेट में कप्तान की नाम की चर्चा शुरू हो गई और कई नाम दावेदार के तौर पर सामने आने लगे है| अमित मिश्रा ने मुख्य रूप से हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल के बीच कप्तानी की जंग चल रही है|

आपको बता दे की टीम इंडिया इस महीने श्रीलंका का दौरा करेगी जिसमें दोनों टीमो के बीच तीन एक दिवसीय मुकाबले और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी| ऐसे में बड़े जोरो-शोरो से टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी को लेकर चर्चे चल रही है| यह दौरा भारतीय के बने नये हेड कोच और मेंटर गौतम गंभीर पहला सीरीज होगा| ऐसे में वो किसे टीम इंडिया का अगला कप्तान चुनेंगे ये देखने वाली बात होगी|
इन खिलाड़ियों के बीच फंसी है कप्तानी
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास का एलान कर दिया था| जिसके बाद से ही टीम इंडिया के अगले कप्तान के नाम की चर्चा टीम इंडिया में शुरू हो गई और कई नाम दावेदार के तौर पर सामने आने लगे है, जिसमे मुख्य रूप हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल के नाम रेस में चल रहे है|
BCCI सचिव जय शाह की पसंद है हार्दिक
गुजरात के रहने वाले हार्दिक BCCI सचिव जय शाह के नज़र में है| ऐसे में अगरकर और कोच गंभीर अपने निर्णय को कैसे लागू कर पाएंगे ये देखना होगा| इस महीने टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे में जाना है, जहाँ भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी| हालांकि हार्दिक पंड्या टी-20 मैच खेलने के ठीक बाद होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से निजी कारणों से ब्रेक लेगा|

कोच गंभीर-अगरकर की पसंद है सूर्यकुमार
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों की घोषणा जल्द ही होने वाला है| सूत्रों के मुताबिक अगरकर और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर सूर्यकुमार यादव को 2026 टी-20 वर्ल्ड कप तक टी-20 फॉर्मेट का कप्तान देख रहे हैं| दोनों का मानना है कि अधिकतर चोट से ग्रसित रहने वाले हार्दिक भारत में दो साल बाद होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक कितने मैच खेलेंगे इसका कुछ अता-पता नहीं है|
यह भी पढ़ें: