Team India Returns: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली वर्ल्ड विजेता भारतीय क्रिकेट टीम आज बारबाडोस से दिल्ली पहुंच गई। पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। दिल्ली हवाई अड्डे के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा है, हर कोई भारतीय टीम का स्वागत करना चाहता है।
Team India Returns विस्तार
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया पिछले 4 दिन से खराब मौसम के चलते बारबाडोस में फंस गई थी। बारबाडोस में तेज बारिश और तूफान के चलते टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बारबाडोस में ही रहना पड़ा था। वहीं अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर भारत वापस लौट चुकी है। दिल्ली एयर पोर्ट पर टीम इंडिया भव्य स्वागत किया गया है।

आपको बता दे कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में साऊथ अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद से टीम वहीं अपने होटल में थी।
फैंस का उमरा भीड़ दिल्ली एयरपोर्ट पर
लोग बीते रात से ही टीम इंडिया का दिल्ली एयरपॉट पर इंतेजार कर रहे थे| भारतीय टीम के स्वागत के लिए फैंस का जमावड़ा दिल्ली हवाईअड्डे के बाहर देखने को मिला। भारी संख्या में लोग रोहित शर्मा की सेना के स्वागत के लिए पहुंचे। 17 सालों का उनका इंतजार आज खत्म हो गया।
सुबह 11 बजे PM मोदी से मिलेगी टीम
भारतीय टीम आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मिलेगी। उसके बाद आज ही मुंबई के लिए रवाना होगी। टीम आज ही मुंबई के नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम के बीच खुली बस पर रोड शो करेगी। पहले ये कार्यक्रम कल होना था। खिलाड़ियों को जल्दी फ्री करने के लिए ये कार्यक्रम आज ही होगा।
शाम 5 बजे मुंबई के नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक रोड शो
विजयी टीम नई दिल्ली से आने के बाद दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह के बाद एक खुली बस रोड शो में भाग लेगी। अधिकारी ने कहा कि विजय जुलूस शाम पांच से सात बजे के बीच नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाला जाएगा।
उन्होंने कहा कि जुलूस देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसकों के इकट्ठा होने की उम्मीद है, इसलिए पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरत रही है। अधिकारी ने कहा कि नरीमन पॉइंट और वानखेड़े स्टेडियम के बीच मरीन ड्राइव पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है।
क्रिकेटरों की एक झलक देखने को बेताब फेंस
विमान कर्मियों को भी क्रिकेटरों की एक झलक देखने का इंतजार है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर IGI एयरपोर्ट पहुँचने से पूर्व स्वागत में क्रिकेट प्रेमी उनपर फूल बरसाने के लिए खड़े है| बता दें कि वर्ल्ड जीतने के बाद ही भारतीय टीम को भारत लौटना था लेकिन बारबाडोस में तूफान के कारण टीम को वहीं रोक दिया गया था। दो दिन की देरी के बाद, BCCI ने पूरी टीम और उनके परिवारों के एक साथ घर वापसी के लिए एक पर्सनल चार्टर्ड उड़ान की व्यवस्था की थी|

इसे भी पढ़ें: