Team India: चैंपियंस के घर लौटने का इंतजार हुआ खत्म, बारबाडोस में थम गया तूफान; आज शाम भारत के लिए रवाना होंगे स्टार्स

By Bhagirath Das

Published on:

Team India

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Team India: हरिकेन तूफ़ान बेरिल के आने से बारबेडोस में ही फंसी है, भारतीय टीम जल्द ही जेट विमान से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। बारबाडोस की प्रधानमंत्री और स्थानीय न्यूज एजेंसी की ओर से ये अपडेट सामने आया है।

विस्तार

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर कोई जल्द ही अपने चैंपियनों की वापसी देखना चाहता है। लोग देखना चाहते हैं कि चमचमामती हुई ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम आती है तो उसका स्वागत कैसे होता है। आपको बता दें कि भारतीय टीम फाइनल जीतने के बाद बारबाडोस में ही फंसी हुई है। वहां पर एक तूफान आया है, जिससे एयरपोर्ट की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। भारतीय टीम तूफान के थमने के बाद भारत लौटेगी।

Team India
Team India वर्ल्ड कप जितने के बाद

बारबाडोस में रविवार की रात को काफी तेज बारिश शुरू हुई, जो सोमवार सुबह तेज तूफान में बदल गई। इस तूफान को देखते हुए बारबाडोस की सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से एयरपोर्ट को बंद कर दिया और रात आठ बजे से ही लॉकडाउन लगा दिया था। इसके बाद हर कोई अपने होटर और घर के अंदर ही रहे।

BCCI ने भारतीय टीम के वापसी के लिए विशेष चार्टर का इंतजाम किया

दरअसल, भारतीय टीम मंगलवार को शाम 6:00 बजे बारबाडोस से दिल्ली के लिए चार्टर से रवाना होगी। BCCI ने विशेष चार्टर से उनके भारत पहुंचने की व्यवस्था की है। यहां अब तूफान थम गया है। ऐसे में भारतीय समयानुसार टीम इंडिया शाम 7बजे के आस-पास पहुंच जाएगी।

फैंस भारतीय टीम का जोरदर स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर पहले से काफी बेताब हैं। इससे पहले BCCI सचिव जय शाह ने कहा था कि रविवार को दोपहर ही उन्हें निकलना था, लेकिन इस चक्रवात के कारण उन्होंने टीम के साथ ही जाने का फैसला लिया। मैं टीम को अकेले छोड़कर नहीं जा सकता था।

क्या बोली प्रधानमंत्री

इससे पहले बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटले ने भी अपने बयान में कहा कि हमें उम्मीद है कि यहां एयरपोर्ट अगले 6 से 12 घंटे में चालू हो जाएगा। इस एयरपोर्ट को तूफान के कारण ही बंद किया गया था। श्रेणी-4 का ये तूफान अब कमजोर हो रहा है। मैं एयरपोर्ट के अधिकारियों के संपर्क में हूं। हम पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही एयरपोर्ट पर आवागमन चालू करेंगे।

फिलहाल बड़ी संख्या में लोग इस तूफान के कारण बारबाडोस में फंसे हुए हैं। काफी लोग मैच देखने ही आए थे। हम सभी का ध्यान रख रहे हैं। तूफान का असर शहरी क्षेत्र तक नहीं है। बुधवार की रात एक और तूफान आने की संभावना जताई गई है। उम्मीद है हम उससे पहले ही लोगों को सुरक्षित भेज देंगे।

कहाँ है Team India के खिलाडी

प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा कि भारतीय टीम पूरी तरह से सुरक्षित स्थान पर है। होटल में 24 घंटे बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जहां भारतीय टीम ठहरी है वहां पर तूफान का असर नहीं है। टीम के खिलाड़ियों से लगातार प्रशासन का संपर्क बना हुआ है। हम उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment