TL W vs ML W Pitch Report: कैसा होगा रंगिरी दांबुला का पिच बल्लेबाज या गेंदबाज देंगे पॉइंट्स, यहाँ देखें रिपोर्ट

By Bhagirath Das

Published on:

SL-W vs PAK-W Pitch Report

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

TL W vs ML W Pitch Report: महिला एशिया कप का चौथा मुकाबला थाईलैंड और मलेशिया महिला के बीच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| कैसा रहेगा आज दांबुला का पिच बल्लेबाज मारेंगे रन या गेंदबाज डालेंगे कहर यहाँ देखें|

विस्तार

महिला एशिया कप 2024 के मैच तीन में मलेशिया बनाम थाईलैंड महिला टीमों के बीच दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जायेगा| यह मुकाबला ग्रुप-बी में टीमों के आमने-सामने होंगी| हालांकि, मौजूदा फॉर्म पर चर्चा करने से एक बात सामने निकलकर आता है| जहाँ थाईलैंड अपने पिछले पांच मैचों में से केवल दो में जीत हासिल करने में सफल रही हैं|

TL W vs ML W Pitch Report
मलेशिया महिला टीम के खिलाड़ी फोटो: मलेशिया क्रिकेट

वही मलेशिया की टीम ने अपने हाल के पांच मुकाबलों में से चार में जीत हासिल करने में सफल रही है| खासकर मलेशिया की टीम एशियाई क्रिकेट में महिला प्रीमियर कप के फाइनल में हार गईं थी| जहाँ उन्हें यूएई की महिलाओं ने हराया था| अभी हालिया मैच में, थाईलैंड की महिला टीम ने ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड की महिलाओं से सामना किया था| जहाँ स्कॉटलैंड ने बड़े आराम से थाईलैंड की टीम को हराया था|

TL W vs ML W Pitch Report: रंगिरी दांबुला

बात करें रंगिरी दांबुला के पिच की तो यह एक बैलेंस्ड विकेट है, जहाँ बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को पिच से सामान मदद मिलती दिखाई देगी| रंगिरी दांबुला की एक धीमी पिच है, जहाँ स्पिनर्स को अच्छा मदद मिलती है, वही तेज गेंदबाज की भी शुरुआती ओवर में अच्छे विकेट निकाल सकते है|

टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है और एक बड़े स्कोर के तरफ देखना चाहेगी| इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत 140 और वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 128 है|

यह भी पढ़ें:

TL W vs ML: हेड टू हेड मैच

थाईलैंड और मलेशिया महिला के बीच अबतक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमे चारो ही मुकाबले थाईलैंड महिला टीम ने जीता है| मलेशिया की टीम इस मैच को जीतकर इस सूखे को खत्म करना चाहेगी|

कुल मैचथाईलैंड जीतामलेशिया जीताकोई परिणाम नहीं
4400
TL W vs ML W Pitch Report
थाईलैंड महिला टीम के खिलाड़ी फोटो: थाईलैंड क्रिकेट

TL W vs ML: मौसम का हाल

रिपोर्ट्स के अनुसार 20 जुलाई, शनिवार को असमान में थोड़े बादल छाएं रहेंगे इसके अलावा बारिश की 8 फीसदी तक संभावना है| यहां का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है|

दोनों टीम का पूरा स्क्वाड

मलेशिया स्क्वाड:

वान जूलिया (विकेटकीपर), विनीफ्रेड दुराईसिंगम (कप्तान), एल्सा हंटर, आइना हामिज़ा हाशिम, मास एलिसा, माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, आइना नजवा, धनुश्री मुहुनन, ऐसीया एलीसा, नूर आइशा मोहम्मद इकबाल, नूर एरियाना नात्स्या, अमालिन सोरफिना, सुबिका मणिवन्नन, इरदीना बेह नबील, नूर इज़्ज़तुल सयाफ़िका|

थाईलैंड स्क्वाड:

नन्नापत कोनचरोएन्काई (wk), थिपटाच पुटहॉन्ग (सी), नाटाया बूचाथम, चनीडा सुतथिरुआंग, फैननिटा माया, सुलीपोर्न लोमी, सुवानन खियातो, रोसेन कानोह, ओनीचा कामोकेन, सनिडानाक, सनिदाना, , चायनीसा फेंगपेन, कुरानत सुवानचोन्रथी|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment

करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड मेडल विजेता यहाँ देखें पेरिस ओलंपिक 2024: भारत के शीर्ष 10 मजबूत पदक दावेदार Interesting Facts about the GOAT: Lionel Messi
करोड़ों की सम्पति के मालिक है, हार्दिक पांड्या| देखें नेट वर्थ ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड मेडल विजेता यहाँ देखें पेरिस ओलंपिक 2024: भारत के शीर्ष 10 मजबूत पदक दावेदार Interesting Facts about the GOAT: Lionel Messi