UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024: 379 पदों पर UPSSSC ने निकाली बम्पर भर्तिया

By Bhawani Singh

Updated on:

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024: 379 पदों पर UPSSSC ने निकाली बम्पर भर्तिया

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024 Apply Online: यूपीएसएसएससी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की तरफ से बम्भपर भारती निकाली गई है, जिसमे अलग अलग पदों पर कई साडी रिक्र्तीत पदों के लिए भारतीय निकाली गिया है, अगर आप इसमें इत्नेरेस्ट है तो इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करके आवेदन करे, कुल 379 पदों पर भर्तिया निकली हुई है|

उत्तर प्रदेश होम्योपैथिक फार्मासिस्ट विज्ञापन संख्या 09-परीक्षा/2024 भर्ती अधिसूचना। वे अभ्यर्थी जो इस UPSSSC होम्योपैथिक फार्मासिस्ट रिक्ति 2024 के लिए इच्छुक हैं, वे 20 जून 2024 से 19 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती पात्रता, पद सूचना, चयन प्रक्रिया, विभागवार रिक्ति, वेतनमान एवं अन्य सभी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

Important Dates and Application Fees For UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024

आवेदन की शुरुआत 20/06/2024 से 19/07/2024 तक चलेगी लास्ट, ऑनलाइन पेमेंट करने की अंतिम तिथि 19/07/2024 को राखी गई हिया, करेक्शन की अंतिम तारीख 26/07/2024 तक की गई है|

GEN/OBS/EWS/PH/ST/SC सभी केटेगरी के लिए 25 रुपया रखी गई है, आप पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बेंकिंग की मदद से पेमेंट कर सकते है, ध्यान रहे की जब तक पेमेंट सक्सेस ना दिखाया तक तक आपका अप्लाई सक्सेस नहीं हुआ है|

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Notification 2024 : Age Limit as on 01/07/2024

अगर एज लिमिट की बात किया जाय तो मिनिमम एज 21 साल और मैक्सिमम एज 40 साल रखी गई है, उम्र में छुट UPSSSC के तहत दिउ जाएगी अगर आप पूरा जानकारी लेना चाहते है तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट में विजिट करके ले सकते है| जिसमे आपको पुरे डिटेल्स के साथ बताया जायेगा|

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024: 379 पदों पर UPSSSC ने निकाली बम्पर भर्तिया

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024 : Vacancy Details Total : 397 PostRecruitment 2024 :

Post Name Total Post UPSSSC Homeopathic Pharmacist
Homeopathic Pharmacist397UPSSSC PET 2023 स्कोर कार्ड।

10+2 इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम के साथ।

2 वर्षीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा।
होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में पंजीकरण।

अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
upsssch pait 2023 skor kaard.

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Exam 2024: Category Wise Vacancy Details

Post name General EWSOBCSCSTTotal
Homeopathic Pharmacist161391078307397

How to Fill : UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment Online Form 2024

  • UPSSSC होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती विज्ञापन संख्या 09-परीक्षा/2024 भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के 02 प्रकार हैं।
  • पहला: इसमें अभ्यर्थी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ लॉगिन करना होगा, जो जानकारी देनी होगी वह है: पीईटी पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, लिंग, अधिवास और श्रेणी।
  • दूसरा: इसमें अभ्यर्थी को अपने ओटीपी के जरिए लॉगिन करना होगा, जो जानकारी देनी होगी वह है: यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 पंजीकरण संख्या और ओटीपी पासवर्ड।
  • लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी की पूरी जानकारी, उसका फोटो और हस्ताक्षर भी दिखाई देंगे, अभ्यर्थी को जिस पद के लिए आवेदन मांग रहा है उससे संबंधित जानकारी भरनी होगी और आवेदन शुल्क: 25/- रुपये का भुगतान करना होगा।
  • कृपया सभी दस्तावेज – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण की जांच करें और एकत्र करें।
  • कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन किए गए दस्तावेज़ तैयार रखें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि। ऑनलाइन आवेदन करने / आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखें। अंतिम रूप से जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

Read Also:

Bhawani Singh

Leave a Comment