USA vs ENG: जॉर्डन ने अमेरिका के बल्लेबाजों पर बरपाया कहर, टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बने

By Bhagirath Das

Published on:

USA vs ENG

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए super 8 USA vs ENG मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अमेरिका को 18.5 ओवर में 115 रनों पर आल आउट कर दिया| वही इस मैच को जीतकर इस टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड सेमी फाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई| इंग्लैंड की टीम ने एकतरफा अमेरिका की टीम को 10 विकेट से हराते हुए super 4 में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई|

USA vs ENG मैच विस्तार

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। मुकाबले में इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने इतिहास रच दिया| USA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 115 रनों का छोटा टोटल रखा| बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम के ओपनर अछे लय में नहीं नज़र आये| स्टीवन टेलर मात्र 12 रन बनाकर सैम कारण के शिकार हुए और पिछले मैच के विनर रहे एंड्रीज़ गूस का भी बल्ला इस मुकाबले में चल नहीं पाया और वे 8 रन बनाकर रीस टॉपले के शिकार बने|

USA vs ENG
मैच जितने के बाद खिलाडी

USA के मिडिल आर्डर के बल्लेबाज नितीश कुमार ने अमेरिका की पारी को थोडा सा संभाला और उसने 30 रनों की परे खेली| नीतिश कुमार और न्यू ज़ीलैण्ड के तरफ से खेल चुके कोरी एंडरसन के नीच एक छोटी सी साझेदारी बनी लेकिन यह आदिल राशिद के सामने ज्यादा देर तक चल नहीं पाई| कोरी एंडरसन ने 29 रनों की पारी खेली हरमीत सिंह ने भी एक छोटा प्रभावशाली पारी खेली उन्होंने 21 रनों की पारी खेली और USA को 115 के टोटल तक पहुँचाया|

क्रिस जॉर्डन ने एक ही ओवर में झटके 4 विकेट

क्रिस जॉर्डन ने 2.5 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्‍होंने 3.50 की इकॉनमी से 10 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्‍होंने सभी विकेट 19वें ओवर में प्राप्‍त किए। ओवर की पहली गेंद पर क्रिस जॉर्डन ने कोरी एंडरसन को हैर ब्रूक के हाथों कैच आउट कराया। तीसरी गेंद पर उन्‍होंने अली खान, चौथी गेंद पर नोस्टुश केन्जिगे और 5वीं गेंद पर सौरभ नेत्रवलकर को पवेलियन की राह दिखाई। इसके साथ ही वह टी20 विश्व कप में एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले 2021 में कर्टिस कैम्फर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ एक ओवर में 4 शिकार किए थे। इसके अलावा यह टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में तीसरी हैट्रिक है।

USA vs ENG
USA vs ENG

1. विनर ऑफ द मैच​​

जॉस बटलर- ओपनिंग करने आए और 9.4 ओवर में 115 रन का टारगेट चेज कर डाला। बटलर ने हरमीत सिंह के ओवर में 5 छक्के लगाए, इनमें लगातार 4 छक्के शामिल रहे। 38 बॉल पर नाबाद 83 रन की आक्रामक पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 7 छक्कों के सहारे 218.42 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। बटलर ने सॉल्ट के साथ 59 बॉल पर 117 रन की शतकीय साझेदारी की

USA vs ENG
जॉस द बॉस

2. जीत के हीरो

क्रिस जॉर्डन- 2.5 ओवर गेंदबाजी की और 3.52 की इकोनॉमी से 10 रन दिए। 19वें ओवर में 4 विकेट झटके। पहली बॉल पर 29 रन बना चुके कोरी एंडरसन को आउट किया। फिर अली खान, नोशतुश केंजीगे और सौरभ नेत्रवल्कर के विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की और अमेरिका को 115 रन पर रोक दिया।

आदिल राशिद- अपने कोटे के 4 ओवर में महज 13 दिए और 2 बल्लेबाजों को आउट किया। पहले 9वें ओवर में कप्तान एरोन जोन्स को पवेलियन भेजा, फिर 11वें ओवर में 30 रन बना चुके नीतीश कुमार को आउट किया।

USA vs ENG
आदिल राशिद विकेट लेने के बाद

इस टी-20 वर्ल्ड कप में तीसरी बार किसी गेंदबाज ली हैट्रिक

इस विश्व कप में यह तीसरी बार था, जब किसी गेंदबाज ने हैट्रिक ली है। जॉर्डन से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ऐसे एकमात्र गेंदबाज थे, जिन्होंने इस विश्व कप में हैट्रिक ली थी। कमिंस ने super 8 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक पूरी की थी। इसी के साथ कमिंस ने इतिहास रच दिया था। वह टी-20 विश्व कप में दो हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए है|

इसे भी देखें

  1. Skoda Kushaq और Slavia हुई सस्ती, कीमत में 2 लाख रूपये तक की कटोती
  2. iQOO 13 में होगा 100X जूम कैमरा, Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर! लॉन्च से पहले खुलासा

    Bhagirath Das

    Leave a Comment