Super 8 (ग्रुप-2) का पहला मुकाबला USA vs साउथ अफ्रीका के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जायेगा| यह भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे खेला जायेगा|
साऊथ अफ्रीका का पलरा भारी
Super 8 के इस पहले मुकाबले में साऊथ अफ्रीका यह मैच जीतकर अपनी दावेदारी पेश करना चाहेगा| तो वही USA अपने ही घर में इस साल मैच कखेल रही है, तो उसके सपोर्ट में ज्यादा मात्रा में fans होंगे और टीम का हौसला बढ़ाएंगे| हलाकि USA ने अभी तक इस प्रकार की क्रिकेट नहीं खेली है| टी-20 वर्ल्ड कप के super 8 में पहुंचकर USA बहुत ज्यादा excited है| उनके प्लेयर्स का भी मनोबल काफी ऊंचाई पर होगा|

वही साऊथ अफ्रीका भी इस शुरुआत के मैच को खास बनाना चाहेगी, हिसाब से देखा जाय तो साऊथ अफ्रीका USA से बहुत बड़ी टीम है, उसके पास बड़े-बड़े खिलाडी है| जो काफी अनुभवी खिलाडी है, और उन्हें इस प्रकार के मैचों को अच्छे से हैंडल करना आता है| वही USA पहली बार वर्ल्ड कप जैसे इस बड़े मैच को खेलने उतरेगी, USA के पास अनुभवी खिलाडियों की कामी है उन्हें बड़े मैचों का कोई Experience नहीं है|
Player To Watch
USA vs South Africa
सौरभ नेत्रवलकर USA के बॉलर जो कि इस टी-20 वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं| उन्होंने इस टी-20 वर्ल्ड कप के 3 परियों में कुल 5 विकेट लिए है, हलाकि USA का एक मैच बारिश के कारण रद्द हुवा था|

एरोन जोन्सUSA के मोस्ट सीनियर बल्लेबाज है जो कि इस टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अबतक 3 परियों में कुल 130 रन बनाये है| जिसमे से उन्होंने 94* रनों की पारी एक ही मैच मैच में खेली थी|
क्विंटन डी कॉक साऊथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज है, लेकिन पिछले 3 परियों में इनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं बने है| अगार साऊथ अफ्रीका को मैच जीतना है तो क्विंटन डी कॉक के बल्ले से रन निकलना बहुत जरुरी है|
तबरेज़ शम्सी साऊथ अफ्रीका लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज है, इसके ऊपर भी टीम का दारोमदार रहेगा| पिछले मैच में इन्होने नेपाल के खिलाफ 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे|
इसे भी देखे
- T20 World Cup Super 8 Team: 20 जून को भारत बनाम अफगानिस्थान, शेड्यूल, टीम लिस्ट, वेन्यू, स्टेडियम, डेट और टाइम
- West Indies vs Afghanistan टी-20 वर्ल्ड कप: Nicholas Pooran ने खेली 98 रनों की तुफानी पारी
Pitch Report
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ यह स्टेडियम उन चुनिन्दा स्थानों में से एक है जहाँ हर खिलाड़ी को मदद मिलता है, चाहे वह बल्लेबाज हो या तेज गेंदबाज हो या फिर स्पिनर। ऐतिहासिक रूप से, एंटीगुआ ने नई गेंद के साथ शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है। इसके अलावा, जैसे-जैसे गेंद पिच पर पकड़ बनाती है| स्पिनरों को दोनों पारियों में इस पिच पर गेंदबाजी करने में मज़ा आता है।
ऐसा कहा जा रहा है कि बल्लेबाजों को पारी के शुरुआती ओवरों में पिच के व्यवहार को देखते हुए पारी को आगे करने के बाद स्कोरबोर्ड के तरफ ध्यान देना चाहिए।
Weather Forecast
एंटीगुआ बारबाडोस का मौसम बिलकुल साफ़ रहेगा, बारिश के चान्स बहुत ही कम है और पुरे मैच के होने की संभावना है| असमान में हलके-फुल्के बादल रहेंगे, तेज हवा चलेगी|

Possible Playing 11
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन|
USA: मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स, एंड्रीज़ गॉस (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रलवकर, शैडली वैन शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर|