USA vs WI Match Preview, टी-20 वर्ल्ड कप 2024, पिच रिपोर्ट, ड्रीम टीम, Weather Forecast, Possible Playing 11

By Bhagirath Das

Published on:

USA vs WI

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टी-20 वर्ल्ड कप का छठा मुकाबला USA vs WI के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे से खेला जायेगा| दोनों टीमे पहली बार टी-20 इंटरनेशनल में आमने-सामने होंगी| चलिए इस मैच से जुड़ी खबरों को विस्तार से जानते है|

USA vs WI हालिया प्रदर्शन

T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के अपने पहले मैच में हार झेलने वाली वेस्टइंडीज़ का सामना अब USA से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच शनिवार को बारबेडोस में मैच खेला जाना है। सुपर 8 में दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच गंवाए हैं|

वेस्टइंडीज़ ने लीग मैच में लगातार 4 मैच जरूर जीते थे| लेकिन सुपर 8 में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 8 विकेट से मिली हार उनके लिए चिंतानजक का विषय बन गया है, क्योंकि इस मैच में उनकी गेंदबाज़ी एकदम फीकी नजर आई थी। बल्लेबाज़ों ने भी मैच को अच्छे से फ़िनिश करने में ख़ुद को असफल पाया था। हालांकि, इसके बाद भी वेस्टइंडीज़ इस मैच में वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी। और वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर अगले दोनों मैचों को जीतकर सेमी-फाइनल में अपनी जगहा पक्की करने को देखेगी|

USA vs WI
USA vs WI दोनों टीमो के खिलाडी

वही USA के लिए पिछले कुछ महीने अदभुत रहे हैं और उन्होंने लगातार दिग्गज़ों को चौंकाया है। जैसे इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को super ओवर में हराकर किया था| बांग्लादेश को टी-20 मैच में हराने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में पाकिस्तान और कनाडा को मात देने वाली USA सुपर 8 में भी उलटफेर करने की कोशिश करेगी। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भले ही पहला मैच उन्होंने गंवाया था, लेकिन वे मैच को काफ़ी क़रीब ले गए थे। USA भी इस मैच को जीतकर सेमी-फाइनल कि जगहा के रेस को बनाये रखेगा|

पिच रिपोर्ट

केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस की पिच संतुलित है। पिछले 20 मैचों में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन रहा है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 70% मैच जीते हैं। टॉस जीतने वाली टीम यहाँ पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी|

ड्रीम टीम

USA vs WI
वेस्टइंडीज के खिलाडी

ड्रीम टीम के लिए आप कप्तान आंद्रे रसल, पूरण,जॉनसन चार्ल्स जैसे बल्लेबाजो के साथ जा सकते है| वही बात करे USA की टीम से आप एरोन जोन्स, एंड्रियस गॉस और गेम चेंजेर सौरभ नेत्रवल्कर के साथ भी जा सकते है|

Possible Playing 11

USA: एरोन जोन्स (कप्तानी), शयन जहांगीर, एंड्रियस गॉस, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, स्टीवन टेलर, नॉस्थुश केंजीगे, अली खान, सौरभ नेत्रवल्कर।

वेस्टइंडीज: रोवमेन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेज, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती|

इसे भी देखें

  1. Rishabh Pant ने एक झटके में तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट, एबी डीविलियेर्स,कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1
  2. Jharkhand JSSC Post Graduate Teacher Recruitment PGTTCE 2023 Result 2024 for 3120 Post

Bhagirath Das

Leave a Comment