टी-20 वर्ल्ड कप का छठा मुकाबला USA vs WI के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला गया| टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी USA की टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 128/10 विकेट खोकर All OUT हो गई| जवाब में वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में शाई होप की 82 रनों की नाबाद तुफानी पारी के बदौलत एक विकेट पर 130 रन बनाए और नौ विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। और सेमी-फाइनल की रेस में बरक़रार रहने के लिए अपना नेट रन रेट भी सुधरा|
USA vs WI मैच विस्तार
अमेरिका की शुरुआत खराब रही थी। स्टीवन टेलर मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद गौस ने नीतीश कुमार के साथ 48 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को गुडाकेश मोती ने तोड़ा। उन्होंने नीतीश को LBW किया। नीतीश 19 गेंद में 20 रन बना सके। गौस भी रन रेट बढ़ाने के चक्कर में अल्जारी जोसेफ का शिकार बना।वह 16 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए।
कप्तान एरॉन जोंस (11), कोरी एंडरसन (7) और हरमीत सिंह (0) को रोस्टन चेज ने पवेलियन भेजा। चेज ने 14वें ओवर में लगातार दो गेंद पर एंडरसन और हरमीत को आउट किया था। मिलिंद कुमार 19 रन और शेडली वान 18 रन बनाकर आउट हुए। केंजिगे एक रन और सौरभ नेत्रवलकर खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। अली खान छह गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। इस प्रकार से USA की पूरी टीम 128 पे अल आउट हो गई|

दूसरी पारी में इस छोटे से स्कोर का पिचा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने महज 10.5 ओवर में ही इस टारगेट को 9 विकेट रहते ही हाशिल कर लिया| शाइ होप ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली| वही पूरण ने अंत में 12 गेंदों में 27 रन ठोके|
मैच के हीरो
शाई होप- शाई होप ने अपना अर्धशतक महज 26 बॉल पर पूरा किया| यह उनका चौथा टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक है। शाई होप ने 200 के स्ट्राइक रेट से कुल 82 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमे उसने 39 गेंदों का सामना किया| पारी में उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के जड़े|
आंद्रे रसेल– आंद्रे रसेल ने अपने 3.5 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाये| हलाकि उनकी बल्लेबजी की जरुरत ताम को नहीं पड़ी|
रोस्टन चेज़- रोस्टन चेज़ ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 19 रन देकर महत्वपूर्ण 3 विकेट चटकाये|
एंड्रीज़ गूस- USA के तरफ से एकमात्र बल्लेबाज एंड्रीज़ गूस ने 29 रनों की पारी खेली जो USA के तरफ से किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर था|

इस मैच को वेस्टइंडीज जीत कर अपनी सेमी-फाइनल की जगहा को बरक़रार रखा| वही USA के लिए आगे का रास्ता अब यही समाप्त होता है| वेस्टइंडीज ने इस मैच को जितने के साथ-साथ अपने नेट रन रेट को सुधारा क्युकि इसे सेमी-फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए बाकि टीम इंग्लैंड और साऊथ अफ्रीका के मैचों पर निर्भर रहना होगा|
दोनों टीमो की प्लेयिंग 11
वेस्टइंडीज: रोवमेन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेज, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, ओबेद मैकॉय, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती।
अमेरिका: एरोन जोन्स (कप्तानी), स्टीवन टेलर, एंड्रियस गॉस, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, नॉस्थुश केंजीगे, शैडली वैन शल्कविक, अली खान और सौरभ नेत्रवल्कर।
इसे भी देखें
- IND vs BAN: टी-20 वर्ल्ड कप 2024, एंटिगा की पिच पर होगा बल्लेबाजों का भौकाल! लेकिन मौसम बिगाड़ न दे खेल
- India vs Bangladesh Match Preview, टी-20 वर्ल्ड कप 2024, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड, Weather Forecast, Possible 11