टी-20 वर्ल्ड कप का छठा मुकाबला USA vs WI के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे से खेला जायेगा| दोनों टीमे पहली बार टी-20 इंटरनेशनल में आमने-सामने होंगी| चलिए इस मैच से जुड़ी खबरों को विस्तार से जानते है|
T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के अपने पहले मैच में हार झेलने वाली वेस्टइंडीज़ का सामना अब USA से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच शनिवार को बारबेडोस में मैच खेला जाना है। सुपर 8 में दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच गंवाए हैं और उनकी निगाहें पहली जीत पर रहने वाली हैं। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे से होगा। यह इन दो टीमों के बीच पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी होगा।
USA vs WI न्यूज़ विस्तार

ग्रुप-2 में दोनों टीमो ने अपना पहला मैच गवां दिया है, यानि सेमी-फाइनल में पहुँचने के लिए दोनों टीमो को आखिरी दोनों बचे मैचों को किसी भी हालत में जीतना पड़ेगा| इसी उम्मीद से दोनों टीमे मैच खेलने उतरेगी| वही हारने वाली टीम का सफ़र यही ख़तम हो जायेगा| वही वेस्टइंडीज के ओपनर ब्रेडन किंग पिछले मैच में बल्लेबाजी करते समय साइडस्ट्रेन हुआ था, जिसके चलते वे रिटायर्ड हार्ट होकर बाहर चले गए थे|
USA भी अपने नियमित कप्तान मोनांक पटेल को मिस कर रही है, जो चोट के कारण लगातार बाहर चल रहे हैं। रिपोर्ट की मने तो इस मैच में भी खेलने के चान्स बहुत कम है| मोनक की कामी USA टीम को बहुत खल रही है|
Player To Watch
निकोलस पूरण- पूरण ने अबतक इस टी-20 वर्ल्ड कप में 5 परियों में 141.84 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाये है| हलाकि पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के साथ उन्होंने बड़ी धीमी बल्लेबाजी कि थी, उन्होंने 32 गेंदों में 36 रन बनाये थे| लेकिन पूरण की स्टाइल में ऐसा बल्लेबजी नहीं है| वह धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है|

अकील होसेन- अकील हुसैन ने इस टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के 5 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। इस दौरान इनका बेस्ट 11 रन देकर 5 विकेट है।
एंड्रियस गॉस- USA के स्टार इमर्जिंग प्लेयर एंड्रियस गॉस इस टी-20 वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट के दूसरे और टीम के टॉप स्कोरर हैं। गॉस ने 4 मैचों में 182 रन बनाए हैं। वही इसका पिछला मैच साऊथ अफ्रीका के साथ था, जिसमे एंड्रियस गॉस ने नाबाद 80 रनों कि तुफानी पारी खेली थी|
सौरभ नेत्रवल्कर- अमरीका के गेंदबाज सौरभ नेत्रवल्कर ने 4 मैच में 6 विकेट लिए। अमेरिका के लिए टी-20 इंटरनेशनल और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सौरभ नेत्रवल्कर ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में काफी लोगो को अपने ओर आकर्षित किया है| जिसके बोलिंग में काफी वेरीएसन है| जो USA को सफलता दिलाते है|
Weather Report
बारबाडोस में 22 जून को 40 फीसदी बारिश की आशंका है। इस दिन यहां का तापमान 32 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। सुबह के समय यहां अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी। फिर भी मैच होने की पूरी संभावना है|
पिच रिपोर्ट
केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस की पिच संतुलित है। पिछले 20 मैचों में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन रहा है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 70% मैच जीते हैं। टॉस जीतने वाली टीम यहाँ पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी
Possible Playing 11
वेस्टइंडीज: रोवमेन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेज, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती।
अमेरिका: एरोन जोन्स (कप्तानी), शयन जहांगीर, एंड्रियस गॉस, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, स्टीवन टेलर, नॉस्थुश केंजीगे, अली खान, सौरभ नेत्रवल्कर।
इसे भी देखें