Vinesh Phogat: ”मां कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई, माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं”

By Bhagirath Das

Published on:

Vinesh Phogat

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने फाइनल से मैच से पहले डिसक्वालीफाई होने के कारण विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है| जहाँ उन्होंने माँ को याद करके इमोशनल हो गई|

विस्तार

पेरिस ओलंपिक 2024 के 13वें दिन की सुबह के साथ ही करोड़ों भारतीय फैंस के लिए एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई| महिला पहलवान के अचानक संन्यास से हर कोई हैरान है| पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश ने लगातार तीन मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया| जिसके बाद जुझारू महिला खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है| उन्होंने माँ को याद करते हुए सोशल मीडिया पर संन्यास की जानकारी दिया|

Vinesh Phogat
विनेश फोगाट संन्यास के बाद

Vinesh Phogat: सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर दी

भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने टूटे दिल के साथ कुश्ती को अलविदा कह दिया है| उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया| देश की बेटी ने लिखा कि, “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब| अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी|”

पिछले दिन माँ से हुई वीडियो कॉल

सेमीफाइनल मुकाबले में इतिहास रचने के बाद विनेश फोगाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था| इस वीडियो में वह अपनी मां के साथ खुशी का इजहार करते हुए नजर आ रही थीं| हालांकि, उनकी खुशी को पता नहीं किसकी नजर लग गई| वह ख़ुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी और गम में तब्दील हो गई|

फाइनल से पहले हुई डिस्क्वालिफाई

विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थी| लेकिन फाइनल से पहले ही उनको वजन बढ़ने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था| विनेश का 100 ग्राम वजन ज्यादा पाया गया था| विनेश ने अपने वजन को तय सीमा तक करने के लिए काफी प्रयास भी किए| जिसमें उन्होंने मैच से ठीक एक रात जॉगिंग, साइकलिंग तक की लेकिन फिर भी 100 ग्राम वजन अधिक रह गया|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment