Vinesh Phogat ने रचा इतिहास, ओलंपिक के फाइनल में पहुँचने वाली बनी पहली पहलवान

By Bhagirath Das

Published on:

Vinesh Phogat

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Vinesh Phogat: पेर‍िस ओलंपिक में व‍िनेश फोगाट ने इत‍िहास रच द‍िया है| उन्‍होंने 50 क‍िलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्‍टाइल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है| वही फोगाट से उम्मीद लगाई जा रही है कि होने वाले फाइनल मुकाबले में भी जीत हासिल कर वह फिर नया इतिहास लिखेंगी|

विस्तार

भारतीय महिला पहलवान व‍िनेश फोगाट ने इत‍िहास रच द‍िया है| ओलंप‍िक के इत‍िहास में वह पहली मह‍िला पहलवान बन गई हैं, ज‍िन्‍होंने फाइनल में जगह बनाई है| मंगलवार को 50 किलोवर्ग भारवर्ग के सेमीफाइनल में उन्होंने एकतरफा अंदाज में अपनी क्यूबन प्रतिद्विंद्वी पहलवाना युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया| इस तरह विनेश फोगाट के पास ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनने का सुनहरा अवसर होगा|

Vinesh Phogat
सेमीफाइनल मैच जितने के बाद विनेश फोगाट

पेरिस ओलंपिक से पहले विनेश के पास ओलंपिक छोड़ हर बड़ा मेडल था| इसमें कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड, एशियन गेम्स का खिताब, वर्ल्ड चैंपियनशिप के दो ब्रॉन्ज के साथ एशियन चैम्पियनशिप के आठ मेडल शामिल हैं| वह रियो और तोक्यो ओलंपिक में हालांकि मेडल नहीं जीत सकी थी| लेकिन पेरिस ओलंपिक में कमाल करते हुए मेडल पक्का कर लिया|

Vinesh Phogat ने एकतरफा मुकाबला जीता

पहले डेढ़ मिनट में दोनों खिलाड़ी ने अपना भरपूर जोर लगाया लेकिन एक दूसरे के खिलाफ एक भी प्वाइंट दर्ज नहीं कर सके| इसके बाद भारत की विनेश फोगाट ने एक अंक दर्ज किया और पहले राउंड में एक प्वाइंट से बढ़त बनाई| दूसरे राउंड में विनेश फोगाट ने शानदार परफॉर्म करते हुए दो प्वाइंट दर्ज किए|

इस तरह उन्होंने फिर से दो अंक दर्ज किए| जिसके बाद उन्होंने 5-0 से बढ़त बनाई| आखिरी के जब 37 सेकेंड बचे तो विनेश 5-0 से आगे थी| आखिरी के 30 सेकेंड में क्यूबा की रेसलर ने भरपूर जोर लगाया| लेकिन वह एक भी प्वाइंट दर्ज नहीं कर सकी| इसी के साथ विनेश फोगाट ने मैच जीत लिया|

Vinesh Phogat के पास इतिहास रचने का मौका

विनेश फोगाट कुश्ती फाइनल में पहुंचने वाली भारत की तीसरी पहलवान और पहली महिला पहलवान हैं| इससे पहले मेन्स कैटेगिरी में सुशील कुमार और रवि दाहिया को ओलंपिक फाइनल खेलने का अनुभव है लेकिन ये दोनों सिल्वर मेडल से आगे नहीं जा सके थे ऐसे में विनेश के पास कुश्ती में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका होगा|

Vinesh Phogat
विनेश फोगाट मैच जितने के बाद

विनेश फोगाट ओलंपिक में पहली बार 50 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश कर रही है| इससे पहले वह 53 किग्रा वर्ग में खेलती थी| विनेश के पास ओलंपिक छोड़ हर बड़े खेल का पदक है| इसमें राष्ट्रमंडल खेलों का गोल्ड, एशियाई खेल का खिताब, विश्व चैंपियनशिप के दो कांस्य के साथ एशियाई चैंपियनशिप के आठ पदक शामिल हैं| विनेश का फाइनल मैच बुधवार, 8 अगस्त को खेला जाएगा|

Vinesh Phogat एक दिन में तीन मुकाबले जीते

इससे पहले विनेश फोगाट ने ओलंपिक में बड़ा उलटफेर करते हुए जापान की धाकड़ रेसलर युई सुसाकी को प्री-क्वार्टर फाइनल में हराया और उसके बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगहा पक्की की| टोक्यो गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन सुसाकी ने इससे पहले अपने इंटरनेशनल करियर में 82 मुकाबलों में से किसी में भी हार का सामना नहीं किया था|

लेकिन जैसे ही विनेश से सामना हुआ तो आखिरी कुछ सेकेंडों में मैच का पासा पलट गया और भारतीय रेसलर ने 3-2 की शानदार जीत दर्ज की| उन्होंने इसके बाद क्वार्टर फाइनल में पूर्व यूरोपीय चैंपियन और 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लिवाच की चुनौती को 7-5 से खत्म किया| अब अपना तीसरे ओलंपिक मुकाबले में विनेश फोगाट गोल्ड मेडल से अब केवल एक जीत दूर हैं|

यह भी पढ़ें:

Bhagirath Das

Leave a Comment