इस टी-20 वर्ल्ड कप में किंग कोहली का बल्ला बिलकुल खामोश रहा है| जिसके वजहा से हमें ऐसे बातें सुनने को आती है| जब बल्ला चलता है तो लोग याद रखते है, बल्ला खामोश तो याद रखिए खेल का अंत नजदीक| अभी तो विराट कोहली का बल्ला ठीक से चला भी नहीं है फिर भी इंडिया मैच जीत रही है|
विराट कोहली एक चैंपियन खिलाडी है, वे कभी भी Comeback कर सकते है| बात करें इस टी-20 वर्ल्ड कप की तो पिलहल कोहली का बल्ला शांत है| विराट भारत टीम का भरोसा है| विराट कोहली ने अपने दम पर भारत को बहुत सारे मैच जिताए है, लेकिन ये बातें लोगो को याद कहाँ रहती| क्रिकेट में हर दिन नया है, यहाँ हर दिन खुद को शाबित करना पड़ता है| चाहे वह खिलाडी हो या फिर टीम| और इस टी-20 वर्ल्ड कप के चारो लीग मैचों में जीत हाशिल करके टीम इंडिया ने दिखा दिया है|
लेकिन विराट कोहली उसमे नाकाम को रहे है तो क्या विराट कोहली को टीम इंडिया की जरुरत नही? सवाल बड़ा है जवाब देना मुस्किल होगा| क्युकि टीम इंडिया ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में बिना कोहली के परफॉरमेंस से लीग मैच के तीनो मैचों को जीते है| जहाँ कोहली का यागदान बिलकुल ना के बराबर है|

टी-20 वर्ल्ड कप के तीनो लीग मैचों में Virat kohli Flop
विराट कोहली लीग मैच के तीनो मैचों में फ्लॉप हुए है| एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था, जो USA के साथ था| और फिर super 8 के मुकाबले में भी उनका स्ट्राइक रेट 100 के आसपास ही रहा| विराट की परियों की बात करें तो आयरलैंड के खिलाफ 1 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन, और वही USA के खिलाफ जीरो पर आउट हुए थे|
Super 8 के पहले मैच में सिर्फ 100 का स्ट्राइक रेट
लीग मैचों में कोहली का बल्ला नहीं चला फिर भी टीम इंडिया मैच जीती, लेकिन super 8 के मुकाबले में भी विराट कोहली को शुरुआत तो अच्छी मिली लेकिन बड़ी पारी खेलने में फिर नाकाम रहे| विराट ने super 8 के पहले मुकाबले में अफगानिस्थान के खिलाफ 24 गेंदों का सामना करके 24 रन बनाये| पारी के दौरान विराट ने सिर्फ एक चक्का लगाया, वही बल्लेबाजी करते समय विराट की बल्लेबाजी में वो धार नज़र नहीं आ रही थी, वो हरेक गेंद पर बचके खेल रहे थे, बल्ले से टाइमिंग नहीं हो प् रही थी| इस पारी के दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 100 का था|
इसे भी देखे