T-20 World Cup, Virat Kohli: को मिली टीम इंडिया में Lifeline, ख़राब फॉर्म का संकट खत्म, Super 8 में विराट शो

By Bhagirath Das

Updated on:

Virat Kohli

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

इस टी-20 वर्ल्ड कप में Virat Kohli से इंडियन टीम को जैसी उम्मीद थी, वैसा परफॉरमेंस अभी तक देखने जो मिला नहीं है| Virat Kohli ने अबतक 3 परियों में कुल 5 रन का योगदान दिया है| जिसमे से उनका एक शुन्य की पारी भी शामिल है|

Virat Kohli

Virat Kohli

विराट कोहली के परियों को देखा जाय तो आयरलैंड के खिलाफ उसने 5 गेंदों का सामना करके एक रन बनाये थे| वही दुसरे मैच में भी पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 4 रनों कि पारी खेली और नसीम शाह के शिकार बने| तीसरे मैच में USA के खिलाफ बिना खता खोले ही आउट हो गया| इसके बाद आलोचकों ने कोहली पर सवाल खड़े करने लगे, लेकिन विराट कोहली क्रिकेट मई कमबैक करना अच्छे से जानता है|

टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने किया दावा

विक्रम राठौर ने Virat Kohli को लेकर बड़े-बड़े दावे किये है| वह कहते है कि आगामी आने वाले super 8 के मैचों में विराट कोहली ही टीम इंडिया की सबसे बड़ी उम्मीद होंगे| जिस तरह कोहली लीग मैचों में फ्लॉप हुए है वही भूख कोहली को super 8 के मैचों में मज़बूत बनायेगी| और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताएगी| IND VS CAN मैच बारिश के कारण रद्द होने बाद टीम इंडिया की प्रेस कांफ्रेंस हुई, विक्रम राठौर ने Virat Kohli की ख़राब फॉर्म पर खुलकर बात की|

Virat Kohli

और कहा कि ” मुझे अच्छा लगता है जब भी मैं आता हु तो विराट कोहली के बारे में सवाल होते है कि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं या नहीं”|

विराट कोहली की ये रनों की भूख उसके लिए और ज्यादा वापसी का काम करेगी और वह वास्तव में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक है| ” यह अच्छा है कि वह थोड़े भूखे है, वह वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बहुत ही उत्सुक है और वास्तव में स्विच ओन है”|

Super 8 में IND VS AFG मुकाबला

super 8 का पहला मुकाबला 20 जून को इंडिया Vs अफगानिस्थान के बीच खेला जायेगा| और वही 22 जून को भारत का मुकाबला बांग्लादेश या नीदरलैंड के साथ होना है और 4 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ|

टीम इंडिया को Semi Final में पहुँचने के लिए 3 मैचों में से 2 मैच को जीतना पड़ेगा| super 8 के मैचों में विराट कोहली फॉर्म की वापसी बहुत जरुरी है|

इसे भी देखें

Bhagirath Das

Leave a Comment