50MP कैमरा, 6,000mAh बैटरी वाले Vivo Y58 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशंस लीक, 20 जून को होगा लॉन्च!

By Bhawani Singh

Published on:

Vivo Y58 5G Features and Specification

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Vivo Y58 5G: Vivo बहुत ही जल्द इंडियन मार्किट में अपना नाय फोन लंच करने वाला है| मिडिया रिपोर्ट के अनुसार एस फोन को 20 जून तक लांच कर सकते है| आपको बता दे कि इंडियन मार्किट में यह फोन कई सारी बढ़िया फोन को टक्कर देने वाली हैं| आइये इस फोन के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते है|

Vivo Y58 5G Price in India

Vivo ने इंडिया में Y सीरीज की कई सारी फोन को लांच किया है, जो काफी सफल भी रही हैं| मिडिया लीक अनुसार पता चला है कि 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 19,499 रुपये होगी| और लीक में एस्फों से जुड़ी कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी पता चला है, जिसे आप निचे जाके पढ़ सकते है|

Vivo Y58 5G Launch Date in India

Vivo Y58 5G

आपके जानकारी के लिए बता दु कि Vivo ने Vivo Y58 5G को कलर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है| मिडिया लीक के अनुसार बताया जा रहा है कि इंडियन मार्किट इसे 20 जून तक लांच कर सकते है| इंडियन मार्किट में 20 हजार के अंदर कई सारी फोन पहले से ही है अब लांच के बाद ही देखना होगा कि Vivo Y58 5G क्या कर पाता है|

Vivo Y58 5G Features and Specification

वैसे तो आपकों इस फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी इन्टरनेट में नहीं मिलेगी, क्योंकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कुछ नहीं कहा हैं| जो कुछ भी पता चला है वो सब लीक से ही पता चला है| आइये एस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने की कोशिश करते है|

Vivo Y58 5G Features and Specification

लीक के अनुसार Y58 5G में 6.72-इंच LCD डिस्प्ले होगा, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1024 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर होगा| साथ ही वर्चुअल रैम एक्सटेंड के जरिए इसे 8GB तक बढ़ा सकते हैं और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं| यदि मेमोरी की बात की जाये तो इसके साथ 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है|

कैमरा की बात करे तो इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलने की उम्मीद है तो वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है| लीक के अनुसार बताया जा रहा है कि Vivo इसमें 6,000 mAh के बैटरी के साथ 44 वाट का फस्ट चार्जिंग भी दे सकते हैं|

एनी फीचर्स की बात करे तो इसमें साइड फिंगरप्रिंट, फेसलॉक, IP64 रेटिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है| अब Vivo के ऑफिसियल जानकारी से पता चलेगा की Vivo और इसमें क्या बदलाव कर सकते है|

Read Also:

Bhawani Singh

Leave a Comment