स्पेन 4 बार यूरो कप जीतने वाली पहली टीम बनी। 12 साल बाद जीता यूरो कप।
फाइनल मैच में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया, नीको विलियम्स और मिकेल ओयारजाबल के गोल निर्णायक साबित हुए।
47वें मिनट में नीको विलियम्स ने पहला गोल दागा, स्पेन ने बढ़त बनाई।
73वें मिनट में इंग्लैंड के पाल्मर ने गोल कर बराबरी की, स्कोर हुआ 1-1।
86वें मिनट में मिकेल ओयारजाबल का गोल स्पेन के लिए निर्णायक साबित हुआ, मार्क कुकुरेला ने असिस्ट किया।
इंग्लैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में हारा, 66 साल से ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा।
स्पेन ने 1964, 2008, 2012 और अब 2024 में यूरो कप जीता।
स्पेन ने जर्मनी के 3 बार यूरो कप जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा, 4 बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी।