ऋचा घोष की तूफानी पारी

यूएई के खिलाफ ऋचा घोष ने खेली धमाकेदार पारी, मात्र 26 गेंदों में जड़ा अर्धशतक।

भारतीय टीम के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक

ऋचा घोष भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली बल्लेबाज बनीं।

स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने सबसे तेज 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। उनका दूसरा अर्धशतक 25 गेंदों में आया था।

शेफाली वर्मा की उपलब्धि

शेफाली वर्मा ने 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। अब ऋचा घोष भी इस क्लब में शामिल हो गई हैं।

महिला एशिया कप 2024 में धमाल

महिला एशिया कप 2024 में ऋचा घोष ने 29 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए।

भारतीय पारी का प्रदर्शन

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 201 रन बनाए।

विश्व रिकॉर्ड की बात

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड सोफी डिवाइन और फोबे लिचफील्ड के नाम है, जिन्होंने 18 गेंदों में यह कारनामा किया।

मंधाना और शेफाली की दो बार की कमाल

मंधाना और शेफाली दोनों ने दो बार टी20I में तेज अर्धशतक जड़े हैं। अब इस लिस्ट में ऋचा घोष का भी नाम जुड़ गया है।

भारत को एशिया कप में लगा बड़ा झटका