चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतरे।
यह हादसा उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को झिलाही और गोसाई दीहवा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ।
राहत और बचाव कार्य शुरू हो चुका है। रेलवे अधिकारी मौके पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
गोंडा जिले में ट्रेन हादसा अत्यंत दुखद है। घायल व्यक्तियों को प्राथमिकता पर अस्पताल पहुँचाया जाए।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया X पर लिखा, "प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।"
राहत आयुक्त के कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर NDRF टीमों को रवाना किया गया है।
राहत आयुक्त के कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर एनडीआरएफ टीमों को रवाना किया गया है।
रेलवे अधिकारी मौके पर पहुँच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और बचाव कार्य को देख रहे हैं।
घायलों को प्राथमिकता पर अस्पताल पहुँचाया गया है और उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है।