दिल्ली में जिन कोचिंग सेंटर्स के बेसमेंट सील किए गए, उनमें मुखर्जी नगर का दृष्टि IAS भी शामिल है। विकास दिव्यकीर्ति ने इस पर खेद जताया।
दिल्ली नगर निगम (MCD) की कार्रवाई के बाद दिव्यकीर्ति ने बयान जारी करने में देरी पर खेद जताया। उन्होंने कहा कि हमें अधूरी जानकारी के आधार पर कुछ नहीं कहना चाहते थे।
दिव्यकीर्ति ने कहा, "मैं मानता हूं कि इसमें कोचिंग सेंटर की जिम्मेदारी बनती है। चाहे हमें दिल्ली छोड़नी पड़े, हम केवल स्वीकृत इमारतों में ही काम करेंगे।"
दिव्यकीर्ति ने विभिन्न एजेंसियों के कानूनों में अस्पष्टता और विरोधाभास का दावा किया। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों से जुड़ी समस्या उतनी सरल नहीं है जितनी दिखती है।
दिव्यकीर्ति ने बताया कि उन्होंने प्रदर्शन कर रहे 3-4 छात्रों से बात की है और जल्द ही उनसे मुलाकात करेंगे। इस समस्या के स्थायी समाधान की कोशिश की जाएगी।
घटना के विरोध में छात्रों ने राव कोचिंग सेंटर के बाहर बेमियादी भूख हड़ताल शुरू की है। वे प्रशासन और यूपीएससी कोचिंग लॉबी से न्याय की मांग कर रहे हैं।
MCD ने ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के सात और बेसमेंट सील कर दिए हैं। अब तक 29 बेसमेंट पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें दृष्टि IAS भी शामिल है।
Watch Next