साल 2013 दिल्ली में आयोजित हुई एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 51 किलोग्राम कैटेगिरी में विनेश ने कांस्य पदक को अपने नाम किया था।
विनेश फोगाट को भारत की सरकार की तरफ से 2016 में अर्जुन पुरस्कार तो वहीं साल 2020 में उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिला जो देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है।
2014 ग्लासगो 48 किलोग्राम में गोल्ड मेडल और 2018 में गोल्ड कोस्ट में 50 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीता
2014 एशियन गेम्स इंचियोन के 48 किलोग्राम में ब्रॉन्ज मेडल और 2018 एशियन गेम्स जकार्ता में 50 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीता
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश ने (2013-21) चार ब्रॉन्ज मेडल, तीन सिल्वर मेडल और एक गोल्ड मेडल जीत चुकी है
कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश फोगाट ने (2014, 2018 और 2022) तीनो टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (2019 और 2022) के दोनों टूर्नामेंट में विनेश फोगाट ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती