West Indies vs Afghanistan टी-20 वर्ल्ड कप: Nicholas Pooran ने खेली 98 रनों की तुफानी पारी

By Bhagirath Das

Published on:

West Indies vs Afghanistan

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

West Indies vs Afghanistan का यह मैच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेला जा रहा है| यह इन दोनों टीमो के बीच का आखिरी लीग मैच खेला जा रहा है|

टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले गेंग्बजी करने का फैसला किया| बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने पहले इनिंग में अफगानिस्तान के सामने 219 रनों का एक विशाल लक्ष्य खड़ा किया|

वेस्टइंडीज के बल्लबाजो ने खेली तुफानी परियां

West Indies vs Afghanistan
West Indies tufani pari

West Indies vs Afghanistan

वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर ने पारी कि अच्छी शुएउआत कि ब्रैंडन किंग के बल्ले से 7 रन निकले वही इसके साथी खिलाडी जॉनसन चार्ल्स ने 43 रनों की तुफानी पारी खेली| इसके बाद बल्लेबाजी करने आये पूरण ने अफगानिस्तान  के बोव्लेर्स को अछे से धुलाई किया और उन्होंने 98 रनों कि तुफानी पारी खेली| जिसमे उसने 53 गेंदों का सामना किया जिसके दौरान 6 चौके और 8 चक्के लगाए|

बाद में बल्लेबाजी करने आये पॉवेल और से होप ने भी अपने बल्ले से छोटी लेकिन स्कोर को 200+ के आकंड़ो तक पहुँचाया|अफगानिस्तान के ओर से सिर्फ गुलाब्दीन नेयब विकेट निकालने में कामयाब रहे उन्होंने अपने 2 ओवर के स्पेल में 2 विकेट लिया| वही अफगानिस्तान के बाकि गेंदबाजो की अच्छी खासी धुलाई हुए|

West Indies vs Afghanistan
West Indies vs Afghanistan

Second Inning की शुरुआत

219 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज़ का विकेट गवायाँ| रहमानुल्लाह गुरबाज़ बिना खता खोले ही अकील हुसैन की गेंद पर आउट हो गया| उसके साथी इब्राहिम जादरान ने सिर्फ 38 रनों की पारी खेली और अभी अफगानिस्तान की टीम लगभग मैच हारने वाली जैसी है|

ओबेद मैककॉय

West Indies vs Afghanistan
Celebrating after taking wicket

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजो को तहस-नहस कर दिया उन्होंने सिर्फ 2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए|

इसे भी देखे

प्लेयिंग 11

वेस्टइंडीज: रोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ़ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रॉस्टन चेज़, शिमरॉन हेटमायर, शमार जोसेफ़, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शे होप, आंद्रे रसल, रोमारियो शेफ़र्ड, ओबेद मकॉए, अकील हुसैन, गुदाकेश मोती, शर्फ़ेन रदरफ़ोर्ड|

अफगानिस्थान: राशिद ख़ान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, मोहम्मद इशाक़, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, करीम जनत, गुलबदीन नईब, नजीबउल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, नवीन उल हक़, नांगेलिया ख़रोटे, नूर अहमद, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद, मुजीब उर रहमान|

पिच रिपोर्ट

डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया इस पिच में अक्सर तेज गेंदबाजो को मदद मिलाती है, लेकिन स्पिनर के लिए भी थोडा बहुत हेल्प मिलती है| इस पिच पर बल्लेबाजी करना उतना आसन नहीं है लेकिन जो बैट्समैन अपने पोटेंशियल से खेलता है, उसके अच्छे करने के चान्स ज्यादा होते है| इस ग्राउंड के चारो साइड्स भी बड़े है तो बैट्समैन को अपने शॉर्ट्स गैप में खेलने से ज्यादा वैल्यू मिलेगा| इस ग्राउंड का Avg. score 150-160 के बीच है|

Read Also:

Bhagirath Das

Leave a Comment