टी-20 वर्ल्ड कप के super 8(ग्रुप-2) का मुकाबला SA vs WI के बीच खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ के ग्राउंड में खेला जायेगा| चलिए इस मैच से जुड़ी सभी खबरों को विस्तार से पढ़ते है| क ओर जहां साउथ अफ़्रीका की टीम पहले ही चार अंकों के साथ सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के क़ाफ़ी क़रीब है, वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ की टीम अब यह मैच सेमीफ़ाइनल की रेस में बने रहने के लिए खेलेगी
West Indies vs South Africa मैच की अहमियत
साउथ अफ़्रीका की टीम पहले ही 4 अंकों के साथ सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के क़ाफ़ी क़रीब है| वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ की टीम अब यह मैच सेमीफ़ाइनल की रेस में बने रहने के लिए खेलेगी। इस मैच में अगर वेसरइंडीज मैच को जीतती है तो उसके पास पॉइंट टेबल में 4 अंक होंगे जिससे दोनों का अंक बराबर हो जायेगा| तब इन दोनों का नेट रन रेट अपर सबकुछ निर्भर करता है|
इस मैच का का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से स्टारस्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इस मैच में साउथ अफ़्रीका को अगर जीत मिलती है तो उनके पास कुल छह होंगे और वे आसानी से सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएंगे। वहीं अगर वेस्टइंडीज़ को जीत मिलती है तो वह एक अच्छे नेट रन रेट के साथ ग्रुप 2 में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। कुल मिला कर इस मैच में मिलने वाले परिणाम के बाद ग्रुप 2 के समीकरण काफ़ी रोमांचक हो सकते हैं।

हालिया परफॉरमेंस
साऊथ अफ्रीका की टीम अबतक इस टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है| वही दूसरी ओर वेस्ट इंडीज की टीम भी इस टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ अलग ही लय में नज़र आई है| बात करें साऊथ अफ्रीका टीम की तो वह अपने super 8 के मुकाबले में दोनों मैचों को जीतकर आ रही है| वेस्टइंडीज की टीम ने super 8 मुकाबले में 2 मैचों में एक जीती है और एक इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है| बात करे खिलाडियों के फॉर्म की तो दोनों टीमो में एक से बढकर एक खिलाडी मौजुद है|
Players To Watch
क्विंटन डी कॉक- क्विंटन डी कॉक ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 6 मैचों में 147.24 की स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं। पहले मैच में 27 गेंदों पर 20 रन बनाए। अब तक खेले गये 89 इंटरनेशनल मैचों में 138.74 की स्ट्राइक रेट से 2528 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 16 अर्धशतक शामिल है।
निकोलस पूरण- निकोलस पूरन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 6 मैचों में 148.36 की स्ट्राइक से 227 रन बनाए हैं। अब तक खेले 92 टी-20 मैचों में 136.06 की स्ट्राइक से 2075 रन बनाए हैं।
आंद्रे रसेल- आंद्रे रसेल टी-20 वर्ल्ड कप के खेले चार मैचों में 165.78 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। साथ ही 7.54 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 81 टी-20 मैचों में 163.66 की स्ट्राइक रेट से 1018 रन बनाए हैं और 58 विकेट भी लिए हैं|

रोस्टन चेज-रोस्टन चेज ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 5 मैचों में 5.66 की इकोनॉमी से 3 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 18 टी-20 मैचों में 127.27 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं।
केशव महाराज- केशव महाराज ने टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में 6.10 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट लिए हैं।
कगिसो रबाडा– कगिसो रबाडा ने टूर्नामेंट में खेले 6 मैचों में 6.09 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है ओर 9 विकेट लिए हैं।
अल्जारी जोसेफ- अल्जारी जोसेफ ने टूर्नामेंट के खेले 6 मैचों में 7.41 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 11 विकेट लिए हैं। एनरिक नॉर्त्या ने टूर्नामेंट के खेले 6 मैचों में 5.91 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 11 विकेट लिए हैं।
Pitch Report
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ यह स्टेडियम उन चुनिन्दा स्थानों में से एक है जहाँ हर खिलाड़ी को मदद मिलता है, चाहे वह बल्लेबाज हो या तेज गेंदबाज हो या फिर स्पिनर। ऐतिहासिक रूप से, एंटीगुआ ने नई गेंद के साथ शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है इसके अलावा, जैसे-जैसे गेंद पिच पर पकड़ बनाती है| स्पिनरों को दोनों पारियों में इस पिच पर गेंदबाजी करने में मज़ा आता है। ऐसा कहा जाता है कि बल्लेबाजों को पारी के शुरुआती ओवरों में पिच के व्यवहार को देखते हुए पारी को आगे करने के बाद स्कोरबोर्ड के तरफ ध्यान देना चाहिए। क्युकि पॉवरप्ले के शुरुआती छः ओवेरो में तेज गेंदबाजो को पिच से काफी स्विंग मिलती है| जो बहुत घातक साबित हो सकते है|
Possible Playing 11
वेस्टइंडीज: रोवमेन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेज, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, ओबेद मैकॉय, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या, ओटनील बार्टमैन।
इसे भी देखें