टी-20 वर्ल्ड कप 2024 WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है।
साउथ अफ्रीका ने super 8 के मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के तहत तीन विकेट से मात दी। इस मैच में जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री की जबकि मेजबान टीम वेस्टइंडीज का टूर्नामेंट में सफर यही से खत्म हुआ। मैच में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 135 रन का स्कोर खड़ा किया था।इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साऊथ अफ्रीका की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 16.1 ओवर में 124 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट रहते हुए जीत गई|
WI vs SA मैच विस्तार
साउथ अफ्रीका ने इस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें सुपर-8 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया है। साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। वहीं मेजबान वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुका है। सुपर-8 के ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें तय हो गईं। इंग्लैंड वो पहली टीम बनी है जो सेमी फाइनल में पहुँच चुकी है| साउथ अफ्रीका ने टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया|

जबकि इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर रही। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 136 रन का टारगेट दिया था। हालांकि, बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत तीन ओवर्स कम कर दिए गए थे। फिर साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का टारगेट मिला। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 16.1 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। इसी के साथ मेजबान टीम वेस्ट इंडीज का सफ़र यही से ख़तम हुआ|
मैच के हीरो
तबरेज़ शम्सी: तबरेज़ शम्सी ने पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज के 3 बल्लेबाजो को पवेलियन भेजने में कामयाब रहा| वही तबरेज़ शम्सी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाये| उन्होंने मुख्य रूप से रोस्टन चेज़ जो वेस्ट इंडीज के लिए अंत तक लड़ रहे थे उन्हें किया और साथ में ओपनर काइल मयेर्स,शेरफेन रदरफोर्ड को पवेलियन चलता किया|

रोस्टन चेज़: हलाकि वेस्टइंडीज इस टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी, लेकिन रोस्टन चेज़ ने अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से बहुत ही कमाल का प्रदर्शन दिखाया| उनसे बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली और वही गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर के स्पेल में मात्र 12 देकर 3 विकेट चटकाये|

मार्को जानसन: साऊथ अफ्रीका के लिए जीत के असली हीरो मार्को जानसन है| उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से 14 गेंदों में 21 रनों की मैच विनिंग पारी खेली| और वही गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में एक विकेट निकले|
Playing 11
वेस्टइंडीज: रोवमेन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेज, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, ओबेद मैकॉय, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या, ओटनील बार्टमैन।
इसे भी देखें