WI vs SA: 10 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा द. अफ्रीका, लगातार सात मैच जीतकर बनाया विश्व रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज बाहर

By Bhagirath Das

Published on:

WI vs SA

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

WI vs SA Highlights टी-20 वर्ल्ड कप 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 50वां मैच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया और इसी के साथ टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल का टिकट भी कटाया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सुपर-8 के ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें तय हो गईं। दक्षिण अफ्रीका ने शीर्ष पर रहते हुए क्वालिफाई किया, जबकि इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर रही।

WI vs SA: साऊथ अफ्रीका ने 10 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई

WI vs SA
मैच जितने के बाद S. Africa के खिलाडी

साउथ अफ्रीका की टीम ने 2014 के बाद पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले साऊथ अफ्रीका 2014 के वर्ल्ड कप में सेमी फाइनल में प्रवेश किया था| इस बार साऊथ अफ्रीका की टीम कुछ अलग लय में नज़र आ रही है, वो चाहेगी की इस टी-20 वोर्ल कप दावेदारी पेश करना चाहेगी| वहीं, मेजबान वेस्टइंडीज का सफर खत्म हो गया। वेस्टइंडीज की टीम ने टी-20 विश्व कप का खिताब आज तक कभी नहीं जीता और एक बार फिर से टीम के हाथों निराशा लगी।

साऊथ अफ्रीका ने बनया वर्ल्ड रिकॉर्ड

साऊथ अफ्रीकाकी टीम 2014 टी20 विश्व कप के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। वेस्टइंडीज के बाहर होते ही यह भी तय हो गया कि अब तक के टी-20 विश्व कप के नौ संस्करणों में मेजबान देश ने कभी खिताब नहीं जीता है। दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक टी-20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी है। इस टी-20 वर्ल्ड कप के अपने सरे लीग मैचों को शुरू से जीतकर आ रही है| यही वजह बनी की साऊथ अफ्रीका की टीम इस बार अपने सरे मुकाबले जीती है|

WI vs SA
दोनों टीमो के कप्तान

साऊथ अफ्रीका ने अपने सात में से सात मैच जीते हैं, जो कि किसी एक संस्करण में किसी टीम द्वारा लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2009 टी-20 विश्व कप में श्रीलंका ने, 2010 और 2021 टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार छह-छह मैच जीते थे। दक्षिण अफ्रीका का यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने इससे पहले 2009 और 2021 में भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार सात-सात मैच जीते थे।

टी-20 विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

टीम लगातार मैच जीते साल
साऊथ अफ्रीका 7*2024
श्रीलंका 62009
ऑस्ट्रेलिया62010
ऑस्ट्रेलिया62021
WI vs SA
WI vs SA

वेस्ट इंडीज की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 135 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही थी। शाई होप (0) और निकोलस पूरन (1) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद काइल मेयर्स ने रोस्टन चेज के साथ 81 रन की साझेदारी निभाई।

तबरेज शम्सी ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने मेयर्स को आउट किया। मेयर्स ने 35 रन बनाए। इस बीच चेज ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक 39 गेंद में जड़ा। मेयर्स के आउट होते ही फिर से वेस्टइंडीज की पारी ढह गई। कप्तान रोवमन पॉवेल एक रन, शेरफेन रदरफोर्ड खाता खोले बिना और चेज 42 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए।

आंद्रे रसेल ने दो छक्के लगाकर जरूर पारी संभालने की कोशिश की। हालांकि, नॉर्त्जे ने उन्हें रन आउट कर झटका दिया। रसेल ने नौ गेंद में 15 रन बनाए। अकील हुसैन छह रन बनाकर आउट हुए। अल्जारी जोसेफ 11 रन और गुडाकेश मोती चार रन बनाकर नाबाद रहे। तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, मार्को यानसेन, मार्करम, केशव महाराज और रबाडा को एक-एक विकेट मिला।

WI vs SA
तबरेज सम्शी विकेट लेने के बाद

साऊथ अफ्रीका की पारी

136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को आंद्रे रसेल ने दूसरे ओवर में दो झटके दिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स (0) को विकेटकीपर पूरन के हाथों कैच कराया। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर रसेल ने डिकॉक को रदरफोर्ड के हाथों कैच कराया। साऊथ अफ्रीका को मार्को यंसन ने जीत दिलाई, उसने 14 गेंदों में 21 रन बनाया|

डिकॉक ने 12 रन बनाए। रसेल का ओवर खत्म होते ही बारिश शुरू हो गई और मैच को रोकना पड़ा। बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत तीन ओवर्स घटाए गए। दक्षिण अफ्रीका के सामने 17 ओवर में 123 रन का नया लक्ष्य था। हालांकि, टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। कप्तान एडेन मार्करम ने 18 रन, ट्रिस्टन स्टब्स ने 29 रन और हेनरिक क्लासेन ने 22 रन बनाकर रन चेज में मदद की। दक्षिण अफ्रीका ने 100 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। उन्हें आखिरी 24 गेंद में 23 रन की जरूरत थी। और साऊथ अफ्रीका 3 विकेट रहते हुए डकवर्थ लुईस के तहत 3 विकेट रहते ही जीत हाशिल किया|

टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज सर्वाधिक विकेट लेने टेकर

खिलाडी विकेट साल
अल्जारी जोसेफ132024
सैमुअल बद्री11 2014
ड्वेन ब्रावो102009
आंद्रे रसेल112024

इसे भी देखें

  1. AUS vs IND टी-20 वर्ल्ड कप, Match Preview, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, Weather Forecast, Possible 11
  2. टी-20 वर्ल्ड कप 2024, AUS vs IND: भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया कर सकती है बड़ी उलटफेर देखें ये चौकानें वाले आकंडे

Bhagirath Das

Leave a Comment