WI vs SA टी-20 वर्ल्ड कप 2024, Match Preview, पिच रिपोर्ट, हेड तो हेड, Weather Forecast, Possible 11

By Bhagirath Das

Published on:

WI vs SA

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टी-20 वर्ल्ड कप के super 8(ग्रुप-2) का मुकाबला SA vs WI के बीच खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ के ग्राउंड में खेला जायेगा| चलिए इस मैच से जुड़ी सभी खबरों को विस्तार से पढ़ते है|

WI vs SA मैच विस्तार से

टी-20 विश्व कप के super 8(ग्रुप-2) में साउथ अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ की टीम सोमवार को आमने-सामने होगी। एक ओर जहां साउथ अफ़्रीका की टीम पहले ही चार अंकों के साथ सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के क़ाफ़ी क़रीब है, वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ की टीम अब यह मैच सेमीफ़ाइनल की रेस में बने रहने के लिए खेलेगी। टीम के 2 मैच में 2 पॉइंट्स हैं और रन रेट ग्रुप-2 की सभी टीमों में बेस्ट है। होम टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो आखिरी मैच जीतना ही होगा|

WI vs SA
दोनों टीमो के खिलाडी

इस मैच में साउथ अफ़्रीका को अगर जीत मिलती है तो उनके पास कुल छह होंगे और वे आसानी से सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएंगे। वहीं अगर वेस्टइंडीज़ को जीत मिलती है तो वह एक अच्छे नेट रन रेट के साथ ग्रुप 2 में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। कुल मिला कर इस मैच में मिलने वाले परिणाम के बाद ग्रुप 2 के समीकरण काफ़ी रोमांचक हो सकते हैं। साथ ही अपना रन रेट साउथ अफ्रीका या इंग्लैंड में से किसी भी एक टीम से बेहतर रखना होगा। टीम का रन रेट फिलहाल दोनों टीमों से बेहतर है, इसलिए साउथ अफ्रीका को हराकर भी उनका काम बन सकता है। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने अपने दोनों शुरुआती सुपर-8 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

पिच रिपोर्ट

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ यह स्टेडियम उन चुनिन्दा स्थानों में से एक है जहाँ हर खिलाड़ी को मदद मिलता है, चाहे वह बल्लेबाज हो या तेज गेंदबाज हो या फिर स्पिनर। ऐतिहासिक रूप से, एंटीगुआ ने नई गेंद के साथ शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है इसके अलावा, जैसे-जैसे गेंद पिच पर पकड़ बनाती है| स्पिनरों को दोनों पारियों में इस पिच पर गेंदबाजी करने में मज़ा आता है। ऐसा कहा जाता है कि बल्लेबाजों को पारी के शुरुआती ओवरों में पिच के व्यवहार को देखते हुए पारी को आगे करने के बाद स्कोरबोर्ड के तरफ ध्यान देना चाहिए। क्युकि पॉवरप्ले के शुरुआती छः ओवेरो में तेज गेंदबाजो को पिच से काफी स्विंग मिलती है| जो बहुत घातक साबित हो सकते है|

WI vs SA
केरिबियन खिलाडी

हेड टू हेड

अबतक इन दोनों टीमो के बीच में टी-20 इंटरनेशनल में 22 मैच हो चुके है| जिसमे अभी तक दोनों टीमो का पलरा बराबर रहा है| साऊथ अफ्रीका ने 11 मैच जीते है तो वही वेस्टइंडीज भी 11 मैच जीतकर दोनों बराबर जीत के साथ है| टी-20 मैचों की सीरीज में वर्ल्ड कप में दोनों टीमो के बीच 4 मैच खेले गए है,जिसमे साऊथ अफ्रीका का पलरा भरी है| उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों में 3 मैच को जीता है, तो वही वेस्टइंडीज अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही मैच जीत हाशिल किया है|

Weather Forecast

रिपोर्ट के अनुसार,सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में आंधी-तूफान आने की काफी संभावना है, जो दोनों पक्षों और उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदों के लिए अच्छी खबर नहीं है। बादल छाए रहने और उमस भरे मौसम के पूर्वानुमान के साथ तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

Possible Playing 11

वेस्टइंडीज: रोवमेन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेज, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, ओबेद मैकॉय, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या, ओटनील बार्टमैन।

इसे भी देखें

  1. iQOO 13 में होगा 100X जूम कैमरा, Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर! लॉन्च से पहले खुलासा
  2. Skoda Kushaq और Slavia हुई सस्ती, कीमत में 2 लाख रूपये तक की कटोती

Bhagirath Das

Leave a Comment