Womens Asia Cup 1st Semifinal: महिला एशिया कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच 26 जुलाई को रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा|
विस्तार
महिला एशिया कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच 26 जुलाई को रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| महिला एशिया कप 2024 की चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है| ग्रुप ए से भारत, पाकिस्तान और ग्रुप बी से श्रीलंका, बांग्लादेश सेमीफाइनल में जगहा बनाने में सफल रही|

श्रीलंका ने 24 जुलाई को आखिरी लीग मुकाबले में थाईलैंड को 10 विकेट से हराया तो वही बांग्लादेश ने मलेशिया को 114 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की| ग्रुप स्टेज में भारत और श्रीलंका दोनों अजेय रहे और लगातार तीनों मुकाबले जीते है| पाकिस्तान और बांग्लादेश अपने-अपने ग्रुप में अंक तालिका पर दूसरे स्थान पर रहे| अब ये चारों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेगी|
दोनों सेमीफाइनल एक ही दिन खेले जायेंगे
महिला एशिया कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल एक ही दिन 26 जुलाई को रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जायेगा| पहला सेमीफाइनल बांग्लादेश और भारत के बीच दाम्बुला में दोपहर 2:00 बजे से खेला जायेगा| और दूसरा मुकाबला मेजबान श्रीलंका और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच शाम 7:00 बजे खेला जायेगा|
यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश महिला टीम का सफ़र
पिछले मुकाबले में बांग्लादेश की महिला टीम ने मलेशिया को 114 रन से मात देकर शानदार जीत हाशिल किया| बांग्लादेश महिला टीम ने मुर्शिदा खातून के शानदार 80 रन और कप्तान निगार सुल्ताना के नाबाद 62 रनों के अर्धशतकों की बदौलत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही| जहाँ उसका सामना अब 26 जुलाई को भारतीय महिला टीम से होगा|
महिला एशिया कप 2024 का पहला सेमीफाइनल बांग्लादेश और भारत के बीच दाम्बुला में भिड़ेगी| दोनों टीमों के बीच हालिया समय में करीबी टक्कर देखने को मिली था| इसलिए यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है| 2018 में बांग्लादेश ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था| वह पहला मौका था जब भारतीय टीम खिताब जीतने में असफल रही थी| लेकिन इसबार भारतीय टीम काफी मजबूत है|
श्रीलंका महिला टीम का सफ़र
महिला एशिया कप के आखिरी ग्रुप स्टेज के मुकाबले में श्रीलंका ने 24 जुलाई को खेले गये मैच में थाईलैंड को 10 विकेट से हराया| जहाँ श्रीलंका महिला टीम के दोनों ओपनर ने शानदार बल्लेबाजी की कप्तान चमारी अटापट्टू और विषमि गुणरत्ने की साझेदारी के बदोलत टीम 10 विकेट से जीत हाशिल किया| कप्तान चमारी अटापट्टू ने 49 रनों की नाबाद और विषमि गुणरत्ने ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली|
मेजबान श्रीलंका और पाकिस्तान महिला एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में 26 जुलाई को शाम 7:00 बजे से शुरू होगा| चामरी अटापट्टू के नेतृत्व में श्रीलंकन टीम अभी काफी जबरदस्त फॉर्म में दिखी हैं, उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने तीनों मैच सभी मुकाबले एकतरफा जीते है| श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों टीमों ने अभी तक एशिया कप नहीं जीता है तो दोनों टीमें पहली बार विजेता बनने के लिए उत्सुक होंगी|
यह भी पढ़ें: