Women’s Asia Cup Shreyanka Patil 2024: पाकिस्तान के खिलाफ महिला एशिया कप में भारतीय महिला टीम ने शानदार जीत के साथ आगाज किया था| लेकिन मैच के दौरान भारतीय महिला टीम को बड़ा झटका लगा है| पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद चोटिल हुई श्रेयंका पाटिल इस पुरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई|
विस्तार
महिला एशिया कप में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है| भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली श्रेयंका पाटिल चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं| पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयंका की उंगली में चोट लगी थी और अब उंगली में फ्रेक्चर होने की वजह से वह पुरे टूर्नामेंट के बाकी मैच नहीं खेल पाएगी|

श्रेयंका पाटिल ने टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी, जहाँ उन्होंने अपने स्पेल में दो विकेट अपने नाम किये थे| जिससे टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी| अब इस स्टार खिलाड़ी की जगह टीम इंडिया में 26 वर्षीय स्पिन गेंदबाज तनुजा कंवर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है|
श्रेयंका पाटिल पुरे टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम की स्टार गेंदबाज ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल खेले गए भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान ऊँगली में चोट लगी थी और अब उंगली में फ्रेक्चर होने की वजह से वह टूर्नामेंट के बाकी मैच नहीं खेल पाएगी| जिससे उन्हें पुरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा| यह चोट पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में कैच पकड़ने के दौरान लगी थी|
यह भी पढ़ें:
तनुजा कंवर को किया गया रिप्लेसमेंट
पाटिल के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर तनुजा कंवर को लाया गया है| एशियन क्रिकेट काउंसिल(BCCI) ने ये जानकारी दी कि श्रेयंका पाटिल चोटिल होने की वजह से अब टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैच नहीं खेल पाएगी| अब उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर तनुजा कंवर को टीम के साथ जोड़ा गया| WPL में गुजरात के लिए खेलने वाली तनुजा ने दूसरे सीजन में अपनी टीम के लिए 10 विकेट हासिल किए थे| वही भारतीय टीम ए महिला टीम के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी वह टीम का हिस्सा हैं|
सेमीफाइनल में जगहा पक्की करने पर होगी नज़रे
महिला एशिया कप का पांचवा मुकाबला भारत और संक्युत अरब अमीरात के बीच खेला जायेगा| भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम का नेट रन रेट +2.294 और 2 अंक हैं| जबकि ग्रुप-ए में भारतीय टीम दुसरे मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगहा पक्की करना चाहेगी|
भारतीय महिला टीम का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, उमा छेत्री, एस सजना, अरुंधति रेड्डी, आशा शोभना|
यह भी पढ़ें: